WHEAT UPDATE 2023 ये क्या गेहूं के भाव 35 सो रुपए प्रति क्विंटल हो सकते हैं, इस बार गेहूं बिकेगा 3500रूपये प्रति क्विंटल

Rate this post

WHEAT UPDATE 2023 : हाल ही में देखने को मिल रहे हैं देश की बड़ी बड़ी मंडियों में गेहूं के भाव 3000 पार भी कर गए हैं हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुई अधिक बारिश बर्फ़बारी के कारण गेहूं की फसल का उत्पादन पूरी तरह से गिर गया है किसानों को गेहूं का उत्पादन जहां पर 12 से 15 क्विंटल प्रति बीघा का मिलता था वहीं पर किसान को गेहूं का उत्पादन 8 से 10 क्विंटल प्रति बीघा मिल रहा है। इसी में किसानों का भी काफी नुकसान है। इसी के चलते इस बार लगता है कि गेहूं के भाव 35 सो रुपए प्रति क्विंटल हो सकते हैं या इससे अधिक भी जा सकते हैं।

WHEAT UPDATE 2023 ये क्या गेहूं के भाव 35 सो रुपए प्रति क्विंटल हो सकते हैं, इस बार गेहूं बिकेगा 3500रूपये प्रति क्विंटल

एफसीआई द्वारा ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत केंद्रीय पूल के 30 लाख टन गेहूं को बाजार में बेचने की घोषणा की गई है। हालांकि इस खबर से गेहूं के भाव पर कोई असर नहीं पड़ा है लेकिन आने वाले समय में अधिक मांग होने के कारण गेहूं के भाव आसमान एक बार अवश्य छू सकते हैं किसान भाइयों को भी गेहूं की कम पैदावार होने से भाव अधिक मिल जाए तो उन्हें घाटे जैसा महसूस नहीं होगा। और उनकी फसल का दाम उन्हें बराबर मूल्य पर मिल जाएगा।

गेहू का MSP भाव ₹2800 प्रति क्विंटल

सरकार ने भी गेहूं की एमएसपी रेट को ₹2800 प्रति क्विंटल तक कर दिया है इसे किसान अपनी क्योंकि फसल एमएसपी रेट पर तुलवा रहे हैं। कई राज्यों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं की फसल तथा अन्य फसलें भी पूरी तरह खराब हो गई है उन्हें किसान के सपनों को चूर चूर कर दिया है इस समय जब फसल काटने का टाइम था तब ओलावृष्टि हुई और बारिश तो लगातार जारी है जैसे कि किसान और बारिश के बीच युद्ध चल रहा हो वैसी स्थिति बनी हुई है। ऐसे में किसानों को भी उनकी फसल का अच्छा दाम मिलना चाहिए।

WHEAT UPDATE 2023 ये क्या गेहूं के भाव 35 सो रुपए प्रति क्विंटल हो सकते हैं, इस बार गेहूं बिकेगा 3500रूपये प्रति क्विंटल

हालांकि सरकार के द्वारा गेहूं की फसल तथा अन्य फसलों में ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए मुआवजे का ऐलान तो किया गया है लेकिन किसानों तक अभी मुआवजा नहीं पहुंचा है तथा किसानों को भी इसका लाभ नहीं मिला है। सरकार को मुआवजे के साथ-साथ फसल बीमा की राशि भी किसानों को देनी चाहिए क्योंकि किसान हर साल फसल बीमा के प्रीमियम भरता है लेकिन उसे फसल बीमा नहीं मिल पाता है यदि किसान फसल बीमा की प्रीमियम भरा है तो फसल का नुकसान होने पर उसे फसल बीमा अवश्य मिलना चाहिए।

WHEAT UPDATE 2023 ये क्या गेहूं के भाव 35 सो रुपए प्रति क्विंटल हो सकते हैं, इस बार गेहूं बिकेगा 3500रूपये प्रति क्विंटल

यह भी पढ़े –

ग्राम लेंदागोंदी में सरपंच के खेत में गेहूं में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग , ग्रामीणों ने मिलकर आग पर पाया काबू

Wheat MSP Prices किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला अब 2800 रूपए क्विंटल पर खरीदेंगे गेहूं जाने पूरी डिटेल

WHEAT UPDATE 2023 किसानो के लिए खुशखबर गेहू का समर्थन मूल्य बढ़ा अब सरकार गेहू खरीदेगी 2800 रूपये में

WHEAT UPDATE 2023 एफएक्यू के पैमानों पर खरीद हुई तो 70 प्रतिशत किसानों का गेहूं बाहर ,समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद 25 मार्च से

WHEAT UPDATE 2023 ये क्या गेहूं के भाव 35 सो रुपए प्रति क्विंटल हो सकते हैं, इस बार गेहूं बिकेगा 3500रूपये प्रति क्विंटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button