Tilak ward: तिलक वार्ड में वार्ड वासियों को हो रही परेशानी,पार्षद को बुलाकर समस्या बताई।
News by Avinash Taywade
Tilak ward: तिलक वार्ड में वार्ड वासियों को हो रही परेशानी,पार्षद को बुलाकर समस्या बताई।
खबर मुलताई से ।मुलताई नगर में स्थित तिलक वार्ड बोथरा मॉल के पीछे, रह रहे वार्ड वासियों को हो रही परेशानी। इन दिनों गर्मी के मौसम में पर्याप्त मात्रा में जो नल से पानी मिलना चाहिए वह वार्ड के लोगों को नहीं मिल पा रहा है वार्ड वासियों का कहना है कि 2 दिन के आड़ में नल आ रहा है । उसमें भी नल बहुत ही कम समय में बंद कर दिया जाता है कम समय के लिए पानी दिया जाता है जबकि 45 मिनट नल देने का प्रावधान है पर नल ऑपरेटर ठीक से वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं कर रहे हैं। नालियों की भी सफाई नहीं हो रही है जिसके चलते नालियों का गंदा पानी वार्ड में रह रहे लोगों के घरों के सामने रोड से बहता है ।
जिसके लिए वार्ड के लोगों ने तिलक वार्ड के पार्षद अजय यादव को बुलाया और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया पार्षद अजय यादव ने भी वार्ड के लोगों की बातों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की।
इस विषय पर तिलक वार्ड के पार्षद अजय यादव ने नल ऑपरेटर से कहा कि भाई 45 मिनट नहीं दे रहे हो और 1 दिन के आड़ में भी नहीं दे रहे हो तो कम से कम 30 मिनट तो पानी दो।