Trending

उर्फी जावेद ने पहली बार लोगों से मांगी माफी,बोली-अब आपको दिखेगा मेरा दूसरा रूप,सरेआम किया उर्फी ने यह ऐलान

Rate this post

उर्फी :अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के कारण ऊर्फी जावेद अख्तर सुर्खियों में बनी रहती है और लोग जमकर उनकी क्लास भी लगाते हैं. एक बार फिर से उर्फी जावेद सुर्खियों में बनी हुई है और इस बार लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

अजीबोगरीब कपड़ा पहने के कारण लोग उन पर भड़क गए हैं और लोगों ने उनपर जमकर क्लास लगाई है. लेकिन इस बार ऊर्फी जावेद ने वादा किया है कि वह अजीबोगरीब कपड़े नहीं पहने की बल्कि अब दुनिया उनका दूसरा रूप देखेगा.

उन्होंने बोल्ड आउटफिट पहनने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और अपने फॉलोअर्स से वादा किया है कि वे अब एक ‘बदली हुई’ उर्फी देखेंगे। उनके ट्वीट में लिखा था- मैं जो पहनती हूं, उससे सबकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई ऊर्फी देखेंगे। बदले हुए कपड़े। माफी।

उर्फी ने मांगी माफी, लोग नहीं कर रहे यकीन
इसने कई लोगों को विश्वास नहीं करने पर भी मजबूर किया। एक यूजर ने कमेंट किया- अब ये क्या करेगी…ये सोचके डर लग रहा है। एक ने मजाक में कहा- भारत के लिए बड़ा कंटेट !! कुछ लोग तो इसे उर्फी का अप्रैल फूल बनाना कह रहे हैं कि वो 1 अप्रैल को लोगों को मूर्ख बना रही हैं। इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचनेवाले अजीबोगरीब कपड़ों में एयरपोर्ट पर देखे जाने के बाद उर्फी जावेद को प्रसिद्धि मिली। उन्हें DIY आउटफिट्स के लिए जाना जाता है, जिन्हें उन्होंने टूटी हुई कांच की बोतलों, रस्सियों, सेफ्टी पिन आदि से बनाया था। वर्कफ्रंट पर उनके लिए चीजें बेहतर होने के बावजूद वह अजीब कपड़ों में फैशन बयान देना जारी रखती हैं।

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को किया रिजेक्ट
वह इस साल की शुरुआत में एक इंटरनेशनल मैगजीन के कवर पर दिखाई दी थीं और इसे लोकप्रिय बॉलीवुड स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था। इतना ही नहीं, उर्फी डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के नए कलेक्शन का भी हिस्सा है। ऐसी खबरें थीं कि उन्हें रोहित शेट्टी की ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए संपर्क किया गया था। हालांकि, उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है क्योंकि उन्हें कुछ इससे बेहतर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button