आत्महत्या करना चाहती थी उर्फी जावेद,इस वजह से खुद को कर लेना चाहती थी खत्म,एक बात ने बदल दी जिंदगी
उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन मानी जाती है और अक्सर अपने अदाओं के कारण वह सुर्खियों में बनी रहती है. अतरंगी कपड़े पहनने के कारण अक्सर ऊर्फी जावेद गोट रोल किया जाता है और लोग उन्हें कहते हैं कि यह ढंग के कपड़े क्यों नहीं पहनते.
कुछ समय पहले उर्फी जावेद को पाकिस्तान के एक एक्टर ने कहा था कि वह किन्नर है और मुस्लिम का नाम खराब कर रही है. हद तो तब हो गई जब उन्होंने कहा कि उनके पास पुख्ता सबूत भी है.
आपको बता दें कि उर्फी जावेद एक समय में खुद को खत्म कर लेना चाहती थी और इसका वजह यह था कि ऊर्फी जावेद पूरी तरह से बेरोजगार हो चुकी थी उनके पास ना काम था ना ही पैसे.
ऊर्फी जावेद का उस समय ब्रेकअप हो गया था और ऊर्फी जावेद पूरी तरह से फोटो की थी और उनकी जिंदगी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई थी यही वजह थी कि और भी ज्यादा खुद को खत्म कर लेना चाहती थी.
उर्फी जावेद :फैंस को दी कौन सी सलाह?
उर्फी को इस बात का पछतावा है कि वह जहां पहुंचना चाहती हैं, वहां कभी नहीं पहुंच सकती. हालांकि, एक्ट्रेस कोशिश करना बंद करने को तैयार नहीं है. उर्फी फैन्स को सलाह देती हैं, “आपके आसपास जो मुश्किल स्थिति आपको डराती है, उससे कहीं ज्यादा ताकत आपके पास है. आप ज्यादा मजबूत हैं. तो लड़ना बंद मत करो. उठो, संघर्ष करो. इसे बार-बार करो.”