उर्फी जावेद ने साड़ी में लगाया टेप, चली हवा तो उड़ गए कपड़े, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस

Rate this post

उर्फी जावेद ने साड़ी में लगाया टेप, चली हवा तो उड़ गए कपड़े, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस

आत्महत्या करना चाहती थी उर्फी जावेद,इस वजह से खुद को कर लेना चाहती थी खत्म,एक बात ने बदल दी जिंदगी

मुंबई. उर्फी जावेद के कपड़े देखकर अक्‍सर लोगों के मुंह ये यही निकलता है, ‘ये क्‍या पहना है…’ . लेकिन अब उर्फी अपने इसी अंदाज और अतरंगी फैशन के लिए पहचानी जाती हैं. कपड़ों में सबसे ज्यादा प्रयोग करने वाली उर्फी अक्सर ही विवादों में घिरी रहती हैं. कभी टेलीफोन का तार तो कभी सेफ्टीप‍िन से अपनी ड्रेस बनाने वाली उर्फी का एक वीडियो फिर सामने आया है. जिसमें उर्फी जावेद साड़ी में टेप लगाकर फोटो शूट करा रही थीं. इसी दौरान पंखा चल गया. पंखा चलते ही साड़ी उड़ गई और उर्फी का बदन दिखने लगा. यह घटना होते ही उर्फी भी शर्म से लाल हो गईं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

अक्सर विवादों में रहती हैं उर्फी
उर्फी जावेद अक्सर ही अपनी ड्रेस को लेकर विवादों में रहती हैं. कई बार उर्फी के खिलाफ लोगों ने केस भी दर्ज कराया है. उर्फी ने आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे परिवार का सपोर्ट नहीं मिला. मेरे रिश्तेदारों ने मुझे एडल्ट स्टार कहा.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मुलताई क्षेत्र में 7 ब्रांच के लिए निकाली भर्ती, अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

वे मेरा बैंक अकाउंट जांचना चाहते थे, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि मेरे पास करोड़ों रुपये हैं. पिता शारीरिक और मानसिक रूप से टॉर्चर करते थे, जो 2 साल तक चलता रहा. मुझे अपना नाम तक याद नहीं रहता था. लोग मेरे बारे में बुरी बातें करते थे. मेरे साथ जो हुआ, वह किसी लड़की के साथ न हो.’ उर्फी ने आगे अपनी तकलीफ बयां करते हुए कहा था, ‘मुझे कुछ भी कहने की मनाही थी. मुझसे कहा जाता कि लड़कियों की अपनी कोई आवाज नहीं होती, सिर्फ लड़कों को निर्णय लेने का हक है.

गांव की युवती के साथ शादी करने वाले युवक की हत्या, भाई पर हत्या के आरोप

चाची भतीजे का चल रहा था लव अफेयर, एक रात कमरे में कर रहे थे ऐसा काम.. पहुंची सास, सुबह दोनों का हुआ ये हाल

उर्फी की बहनें भी हैं सोशल मीडिया स्टार
उर्फी की तीन बहनें और एक भाई है. उनकी बहनें अस्फी, डॉली जावेद और उरुसा जावेद की भी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. डॉली जावेद (Dolly Javed) भी इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम में उन्होंने अपना परिचय ब्लॉगर के रूप में दिया है.स्नैपचैट पर इनका भी अकाउंट है. डॉली की अदा भी मदहोश करने वाली है. डॉली की हॉट पिक्स को देखकर किसी की भी सांसें थम जाए. खबरों के अनुसार डॉली युवराज आर्यन नाम के एक लड़के को डेट कर रही है.

Petrol Diesel Price:कच्चे तेल के दाम में उछाल होने से इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा,जानिए पेट्रोल डीजल का ताजा रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button