उन्नतिशील उपचार वेलफेयर फाउंडेशन मुलताई द्वारा गुड़ीपाड़वा पर N95 मास्को का किया गया वितरण।

Rate this post

उन्नतिशील उपचार वेलफेयर फाउंडेशन मुलताई द्वारा गुड़ीपाड़वा पर N95 मास्को का किया गया वितरण।

आज 22/03/23 नूतन वर्ष,गुड़ी पाड़वा व चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर उन्नतिशील उपचार वेलफेयर फाउंडेशन मुलताई के तत्वाधान में प्रदेश व देश में H3N2/कोविड वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए संस्था द्वारा N 95 मास्क का निशुल्क वितरण कर

ये भी पढ़िए ….इंसानियत शर्मसार! 3साल की मासूम से दरिंदगी, FIR में देर का आरोप, कांग्रेस ने खोला मोर्चा

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.चंद्रशेखर नागले ने बताया कि वायरस से बचाव हेतु अन्य तरीकों जैसे छींकते वक्त मुंह को ढके, हाथों को साबुन से धोएं, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें और बुखार,गले में दर्द,बदन दर्द, उल्टी, आंतो में सूजन आने पर अपने निकटतम शासकीय स्वास्थ्य केंद्र/अस्पताल या अपने निकटतम चिकित्सक से परामर्श के बिना अपने मन से कोई भी एंटीबायोटिक्स या अन्य कोई दवाई ना लें।

ये भी पढ़िए …..मुलताई में 3 दिवसीय होगा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम, बजरंग दल एवं हिन्दू संगठनों की सपंन्न हुई बैठक।

इस अवसर पर संस्था से प्रदेश संरक्षक श्री एन एस नागले, श्री अनिल मानकर, सपोर्ट स्टाफ कु.मुस्कान,श्रीमती नेहा के साथ मंदिर समिति के प्रमुख और हिवरा एवं आसपास के ग्रामीण के गणमान्य जन उपस्थित थें

ये भी पढ़िए …Breaking News चिखली कला के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग हुए घायल, NHAI एंबुलेंस 1033 से पहुंचाया अस्पताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button