उन्नतिशील उपचार वेलफेयर फाउंडेशन मुलताई के तत्वाधान में आस्था धाम हिवरा मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व जांच शिविर का हुआ आयोजन।
उन्नतिशील उपचार वेलफेयर फाउंडेशन मुलताई के तत्वाधान में आस्था धाम हिवरा मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व जांच शिविर का हुआ आयोजन।
जज के बंगले में निकला 7 फीट लंबा सांप,पकड़ने वाले को सांप ने ऐसा जकड़ा कि निकल गई हवा
कल 04/04/2023 चैत्र पर्व के शुभ अवसर पर उन्नतिशील उपचार वेलफेयर फाउंडेशन मुलताई के तत्वाधान में आस्था धाम हिवरा मंदिर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व जांच शिविर लगाया गया । जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, तापमान, वजन ऑक्सीजन की मात्रा Spo2 के साथ संस्था द्वारा उपलब्ध कुछ आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई।
Akshara Singh: फिर लीक हुआ अक्षरा सिंह का MMS, बॉयफ्रेंड संग आपत्तिजनक हालत में आईं नजर?
प्रदेश व देश में H3N2/कोविड वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए संस्था द्वारा N 95 मास्क का निशुल्क वितरण कर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.चंद्रशेखर नागले ने बताया कि वायरस से बचाव हेतु अन्य तरीकों जैसे छींकते वक्त मुंह को ढके, हाथों को साबुन से धोएं, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें और बुखार,गले में दर्द,बदन दर्द, उल्टी, आंतो में सूजन आने पर अपने निकटतम शासकीय स्वास्थ्य केंद्र/अस्पताल या अपने निकटतम चिकित्सक से परामर्श के बिना अपने मन से कोई भी एंटीबायोटिक्स या अन्य कोई दवाई ना लें। इस अवसर पर संस्था से प्रदेश संरक्षक श्री एन एस नागले, बैतूल विधायक श्री निलय डागा,पूर्व विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, श्री शैलेन्द्र कुंभारे, श्री उत्तम गायकवाड़ गायत्री परिवार प्रमुख दक्षिण भारत प्रांत, श्री अनिल मानकर समाजसेवी मुलताई,श्री जितेन्द्र देशमुख(समाजसेवी),श्री विकाश घोड़की(समाजसेवी), श्री गोलू उघड़े (समाजसेवी) ,श्री उइके जी, योगेश खाकरे (फार्मासिस्ट) , डॉ हितेश पाटनकर आठनेर,श्री बोरबन सातनेर, श्री संदीप सोनी आठनेर (धारूड़ अंबा माई मंदिर) के साथ आस्था धाम मंदिर समिति के समस्त वरिष्ठ सदस्य गण और हिवरा एवं आसपास के ग्रामीण के गणमान्य जन उपस्थित थें।
मासोद रोड़ पर हुए सड़क हादसे में दूसरे व्यक्ति की भी हुई मौत, एक अभी भी गंभीर।
और पढ़े ….
मां दुर्गा के प्रति ऐसी आस्था, महिला ने शरीर पर बोए जवारे, पूर्णिमा को होगा विसर्जन
नगर में महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा श्री जी की निकाली गई शोभायात्रा
मुलताई मासोद रोड पर देर रात दो बाइको की भिड़ंत में नगरपालिका कर्मचारी की मौत, दो गंभीर घायल