TVS Raider कम कीमत और बेहतरीन लुक के कारण बनी सबकी पहली पसंद , इस बाइक ने छुड़ाए pulsar और Apache के पसीने

Rate this post

TVS Raider : TVS Motors की कई बाइक भारतीय मार्केट मे उपलब्ध है जिसे हमारे देश मे बहुत ज्यादा पसंद किया है । TVS Raider कंपनी की सबसे धांसू बाइक मानी जाती है। इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा। इसमें शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है। कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे।

TVS Raider कम कीमत और बेहतरीन लुक के कारण बनी सबकी पहली पसंद , इस बाइक ने छुड़ाए pulsar और Apache के पसीने
TVS Raider कम कीमत और बेहतरीन लुक के कारण बनी सबकी पहली पसंद , इस बाइक ने छुड़ाए pulsar और Apache के पसीने

TVS Raider

राइडर के नए अपडेट वर्जन में टीवीएस ने पावर और ईको दो राइडिंग मोड भी दिए है।  इसी के साथ कंपनी इसका माइलेज 65 किमी. प्रति लीटर का क्लेम कर रही है। आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा ।

TVS Raider कम कीमत और बेहतरीन लुक के कारण बनी सबकी पहली पसंद , इस बाइक ने छुड़ाए pulsar और Apache के पसीने
टीवीएस रेडर फीचर्स 

कंपनी ने अपनी इस बाइक में धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए है। टीवीएस राइडर की एक्सक्‍लूसिव एप से इसे कनेक्ट किया जाएगा। साथ ही वॉयस कमांड, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, इमेज ट्रांसफर और राइड रिपोर्ट जैसे फीचर्स भी आपको इसमें मिलेंगे। इसमें 5 इंच का टीएफटी कंसोल देखने को मिलेगा।

TVS Raider कम कीमत और बेहतरीन लुक के कारण बनी सबकी पहली पसंद , इस बाइक ने छुड़ाए pulsar और Apache के पसीने
TVS Raider कम कीमत और बेहतरीन लुक के कारण बनी सबकी पहली पसंद , इस बाइक ने छुड़ाए pulsar और Apache के पसीने
टीवीएस रेडर इंजन 

इस बाइक में कंपनी ने 124.8 सीसी का एयर कूल्ड 3v इंजन दिया है. ये इंजन 11.4 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। राइड क्वालिटी को बेहतर करने के लिए कंपनी ने सस्पेंशन को अपग्रेड किया है, साथ ही मोटरसाइकिल की सीट के डिजाइन को भी इसमें बदला गया है।

TVS Raider कम कीमत और बेहतरीन लुक के कारण बनी सबकी पहली पसंद , इस बाइक ने छुड़ाए pulsar और Apache के पसीने
टीवीएस रेडर प्राइस 

कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 99 हजार रुपए रखी है। आप भी कोई बेहतरीन बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टीवीएस की ये शानदार बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

यह भी पढे 

DUCATI DESERT X 2023 इतनी गजब की बाइक अब रेत में भी दौड़ेगी 6 स्पीड गियरबॉक्स और तगड़े फीचर के साथ

TVS Apache RTR 160 4V ये बाइक लॉन्च होने के बाद से इतनी पॉपुलर हो गयी है जिसे हर कोई खरीदना ही चाहता है जानिए फीचर

TVS Raider कम कीमत और बेहतरीन लुक के कारण बनी सबकी पहली पसंद , इस बाइक ने छुड़ाए pulsar और Apache के पसीने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button