TVS Raider बजाज पल्स को पछाड़ने आ गयी tvs की सबसे सस्ती बाइक जाने इसके अच्छे फीचर्स
TVS Raider बजाज पल्स को पछाड़ने आ गयी tvs की सबसे सस्ती बाइक जाने इसके अच्छे फीचर्स। TVS Motors की कई शानदार बाइक्स आ चुकी है मार्केट में उपलब्ध हो चुकी है। जिससे देश की कुछ जनता बहुत ज्यादा पसंद करती आ रही है। इसी समय में हम आप को जानकारी दे रहे है। कि कंपनी की जबरदस्त बाइक के बारे में बताने जा रहे है जिसे जान के हो जायेगे आप भी हैरान आये देखते है।
दरअसल आप को बता दे कि tvs raider 125 कम्पनी की सबसे शानदार बाइक मानी जाती है। उसके साथ ही इस बाइक की आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी नजर आएगा। एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक बजाज पल्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है।
TVS Raider 125
यह आप भी जानते है की राइडर 125 अपने लुक्स और परफॉर्मेंस के होते यूथ की पहली पसंद बनती जा रही है.बहुत मस्त लुक में पाई जाने वाली राइडर 125 की खास बात है। कि अपाचे का लुक भी कैरी करती है।जिसके चलते ये एक स्पोर्ट्स बाइक का बेहतरीन लुक देती नजर आ रही है।आइये देखते है
TVS Raider बजाज पल्स को पछाड़ने आ गयी tvs की सबसे सस्ती बाइक जाने इसके अच्छे फीचर्स
राइडर के न्यू अपडेट वर्जन में टीवीएस ने राइडिंग मोड्स को भी जोड़ती हुई दिखाई दे रही है। इसी पवार और ईको दो राइडिंग मोड्स मिल गए है। उसी कंपनी मोटरसाइकिल का माइलेज 65 किमी. प्रति लीटर क्लेम करती है।
TVS Raider 125 Features
इस कंपनी ने अपनी इस धांसू बाइक में शानदार फीचर्स भी प्राप्त किये जा रहे है। इसे 5 इंच का टीएफटी कंसोल मोटरसाइकिल के साथ इस बार एक्सक्लूसिव एप दी गई है। उसके जरिये राइडिंग एनालिटिक्स के साथ ही वॉयस कमांड, नेविगेशन, कॉल-मैसेज अलर्ट और इमेज ट्रांसफर के ऑप्शन भी होंगे. इसी के साथ सेफ्टी फीचर के तौर पर टीवीएस राइडर में कंपनी ने साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच भी दिया है।
TVS Raider 125 Engine
यह कंपनी की इस बाइक में 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 3 वॉट इंजन दिया गया है। ये 11.4 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। और इसका मैक्सिमम टॉर्क 11.2 एनएम का है। मोटरसाइकिल 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ अआती है. नए मॉडल में कंपनी ने सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया है।
TVS Raider 125 Price
आपको यह बात बता दे कि इस कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस करीब 99 हजार रुपए रखी है। अगर आप भी कोई शानदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो टीवीएस रेडर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े
TVS Raider बजाज पल्स को पछाड़ने आ गयी tvs की सबसे सस्ती बाइक जाने इसके अच्छे फीचर्स