Trending news- बेटे के जनाजे में शामिल होगा अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन, करीब पूरा कुनबा जेल में या फरार
Trending news- बेटे के जनाजे में शामिल होगा अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन, करीब पूरा कुनबा जेल में या फरार
Bijli Bill Mafi Yojana 2023 सरकार कर रही गरीबो का बिजली बिल माफ़ निचे देखे पूरी डिटेल्स
अतीक अहमद के बेटे असद का शव कल यानी शुक्रवार को झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा. शुक्रवार को ही प्रयागराज के चकिया स्थित कसारी-मसारी कब्रिस्तान में असद को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अतीक अहमद और फरार शाइस्ता परवीन बेटे असद की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है. शाइस्ता पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है. वहीं, गुलाम का परिवार पहले ही शव लेने से इनकार कर चुका है. अतीक ने जनाने में शामिल होने की इच्छा जताई थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया.
अतीक के ससुर और साढ़ू झांसी के लिए रवाना
जानकारी के मुताबिक, असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अतीक के ससुर व उसका साढ़ू गुरुवार रात को ही झांसी के लिए रवाना हो गए. देर रात दोनों लोग झांसी पहुंचेंगे. असद के शव का पोस्टमार्टम झांसी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. असद को चकिया स्थित कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा. सूत्रों का दावा है कि इसी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के पिता फिरोज को भी दफन किया गया था.
कभी चकिया में पुलिस घुसने का नाम नहीं लेते थी
सूत्रों के मुताबिक, चकिया प्रयागराज में अतीक का अभेद्य किला माना जाता था. कभी यहां पुलिस घुसने की हिम्मत नहीं कर पाती थी. असद और गुलाम को महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में दोपहर लाया गया था. तकरीबन 4 घंटे तक मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में रखा गया. उसके बाद 7 बजे के करीब दोनों बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया. पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है. इमरजेंसी में बॉडी को एनालिसिस किया गया.