पांढर्या देव बाबा मंदिर के पास सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर की स्टेरिंग में फसने से युवक की मौत

4.1/5 - (18 votes)

पांढर्या देव बाबा मंदिर के पास सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर की स्टेरिंग में फसने से युवक की मौत।

खबर मुलताई से मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सावँगा के पांढर्या देव बाबा मंदिर के पास बीती रात एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गया जिसके कारण सावंगा निवासी एक युवक की मौत हो गई जिसके शव का आज मुलताई अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

PM मोदी 1 अप्रैल को MP में देंगे पहली बार वंदे भारत ट्रेन की सौगात 16 कोच में होंगी 1128 सीटें –

दुनावा पुलिस चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक रणधीर ठाकुर ने बताया कि सावंगा निवासी कैलाश पुत्र नान्हू उम्र 28 वर्ष कल रात घर से स्वयं का ट्रेक्टर लेकर बरखेड जाने के लिए निकला था, तभी अचानक पांढर्या देव बाबा मंदिर के पास मोड पर अचानक उसका ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे मेड पर चढ़ जाने से कैलाश ट्रेक्टर के स्टेरिंग में फस गया , रात में उस रास्ते पर आवाजाही नहीं होने से सुबह सड़क हादसे की जानकारी लगी तब तक कैलाश की मौत हो चुकी थी उसके शव को मुलताई अस्पताल लाया गया जहा उसका पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया

ब्रेकिंग न्यूज़ : सांडिया निवासी युवक, उसके खेत पर पेड़ से लटका मिला। सुबह घर से चाय नाश्ता कर गया था खेत।

जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति जी के नाम एसडीएम आठनेर को सौंपा गया ज्ञापन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button