Toyota Taisor Maruti Suzuki Fronx लाने वाली है एक नई कार! Taisor नाम का किया ट्रेडमार्क, जानें कौन सा मॉडल हो सकता लॉन्च
Toyota Taisor Maruti Suzuki Fronx लाने वाली है एक नई कार! ‘Taisor’ नाम का किया ट्रेडमार्क, जानें कौन सा मॉडल हो सकता लॉन्च। Toyota Taisor Toyota india की बहुत सी धांसू कारों बाजार में आ चुकी है।जिसे हमारे भारत के लोग बहुत पसंद करते आ रहे है। इस घडी में आज हम आप को बता रहे है कि यह कम्पनी के ऐसी बेहतरीन गाड़ियों के बारे में जिसे सुन कर आप भी रहा जायेगे तंग। जी हा अब आप को जानकारी के लिए बता दे की टोयोटा बहुत जल्द ही अपनी न्यू एसयूवी Taisor को बाजार में आने की तैयारी में जुटे हुए है। यह आप को पता होगा कि इस गाड़ी में आप को धांसू फीचर्स भी देखने को मिल रहे है। इतना ही नहीं यह कंपनी की ये धासू गाड़ी या कार मारुती सुजुकी फ्रोंक्स को सीधी ही टक्कर देने में सफल होंगे।
Toyota Taisor Maruti Suzuki Fronx लाने वाली है एक नई कार! Taisorनाम का किया ट्रेडमार्क, जानें कौन सा मॉडल हो सकता लॉन्च
Toyota Taisor
यह जानकारी के लिए आप को बता दे की जिस तरह मारुति फ्रोंक्स में ग्रैंड विटारा जैसा फ्रंट लुक देकने को मिलेगा। उसी तरह Toyota Taisor का फ्रंट लुक आप की कंपनी में टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की यह बता सकता है। यह एक क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-स्टाइल DRL, ब्लैक-आउट ग्रिल, स्किड प्लेट्स, ORVMs, रूफ रेल्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स होंगे। वह पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर होगा।
Toyota Taisor Features
यह आप भी जानते है की इस कंपनी ने अपनी गाड़ी में धांसू फीचर्स भी उत्पन्न करते थे। यह डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदरेट अपहोल्स्ट्री,हेड-अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लोटिंग-टाइप 9.0-इंच टचस्क्रीन दिया होगा। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360 डिग्री व्यू कैमरे जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेगा।
Toyota Taisor Maruti Suzuki Fronx लाने वाली है एक नई कार! Taisorनाम का किया ट्रेडमार्क, जानें कौन सा मॉडल हो सकता लॉन्च
Toyota Taisor Engine
यह कंपनी Toyota Taisor में भी यह दो इंजन ऑप्शन कर सकते है। जिसमे 1.0-लीटर “बूस्टरजेट” टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 99hp की पावर और 147Nm टॉर्क देते आ रहा है। अब वह दूसरे इंजन 1.2-लीटर “DualJet” पेट्रोल होगा। जो 89hp की पावर और 113Nm टॉर्क देगा। जिसमे 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। अब यह कंपनी ने अपनी इस कार की प्राइस के बारे में कुछ बताया नहीं है।
Toyota Taisor ki price
इस कार की प्राइस 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस कार में बलेनो हैचबैक के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा. नई YTB कूपे एसयूवी उसी प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी जो बलेनो हैचबैक को अंडरपिन करता है। और इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी। इसके अलावा, गाड़ी की न्यू लुक लैंग्वेज की पेशकश करेगी और एक ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी. एक बार लॉन्च होने के बाद, यह मार्केट में निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर और सिट्रोएन सी3 जैसी कारों को टक्कर देने आ चुकी है।
यह भी पढ़े
Toyota Fortuner को खरीदने से लगी लोगो की बम लॉटरी,गजब के माइलेज के साथ कर गयी दीवाना
Toyota Taisor Maruti Suzuki Fronx लाने वाली है एक नई कार! Taisorनाम का किया ट्रेडमार्क, जानें कौन सा मॉडल हो सकता लॉन्च