The Teams Left With Voting Material 296 मतदान दल के 1198 कर्मचारी संपन्न कराएंगे चुनाव, मतदान सामग्री लेकर हुए रवाना
296 मतदान दल के 1198 कर्मचारी संपन्न कराएंगे चुनाव,
मतदान सामग्री लेकर हुए रवाना The Teams Left With Voting Material
मुलताई। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज मतदान संपन्न कराने के लिए गुरुवार मतदान दलों को मतदान सामग्री देकर मतदान केंद्र की ओर रवाना किया गया। गुरुवार सुबह 7 बजे से नगर के हाई स्कूल मैदान से इन मतदान पार्टियों को रवाना करवाया गया। मुलताई विधानसभा क्षेत्र में 296 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न होंगे, जिसके लिए 296 मतदान दलों में कुल 1198 कर्मचारी की नियुक्ति की गई है इसमें सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी , कोटवार और अन्य कर्मचारी की संख्या अलग है। कुल 62 रूट के लिए 62 बसों को तैयार किया गया था, जिसके माध्यम से सभी को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया।
The Teams Left With Voting Material
रिटर्निंग आफिसर तृप्ति पटैरया ने बताया की 6 बसों को रिजर्व में रखा गया है। जबकि कुल 28 सेक्टर बनाया गया है, जो पूरे 296 पोलिंग बूथों पर कड़ी नजर बनाए रखेंगे। मतदान संपन्न होने के बाद इन्ही वाहनों के माध्यम से मतदान पार्टियों को सीधे जिले के स्ट्रांग रूम पहुंचा जाएगा। बताया जा रहा है कि कुछ पार्टी को रिजर्व में भी रखा गया है। जिनका इस्तेमाल आवश्यकता पड़ने पर किया जाएगा। सभी मतदान दलों द्वारा मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद अपने-अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट और आरओ को रिपोर्टिंग की सभी दल दोपहर करीब 12.45 तक अपने अपने स्थान पर पहुंच गए।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Facebook पर फॉलो करे humdard news