tarak mehta of poptlala : तारक मेहता के बिचारे कुंवारे पोपटलाल गोकुलधाम सोसायटी में बेचेंगे अब सब्जी,जाने क्या था माजरा
tarak mehta of poptlala :- तारक मेहता के बिचारे कुंवारे पोपटलाल गोकुलधाम सोसायटी में बेचेंगे अब सब्जी जी है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के पोपटलाल को तो आप भली भांति जानते ही होंगे। तारक मेहता में पोपटलाल की सादी अब तक नहीं हुई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एक किरदार अपने-आप में बहुत ही खास है, हर किरदार की अपनी सेल्फ की पहचान बन गयी है। तारक मेहता शो कई सालो से लगातार चलते जा रहा है। इसके की एपिसोड पुरे हो चुके है। आज इस शो कई दीवाने है। इन्ही किरदार में से है है पोपटलाल जो दर्शको को हसते रहते है इनके भी कुछ ऐसे दीवाने है जो इनको बहुत पसंद करते है। ऐसा भी क्या हुआ की पोपटलाल को गौकुलधम सोसायटी में सब्जी बेचना पड़ रहा है। आइये जाने
tarak mehta of poptlala : तारक मेहता के बिचारे कुंवारे पोपटलाल गोकुलधाम सोसायटी में बेचेंगे अब सब्जी,जाने क्या था माजरा
पोपटलाल बने सब्जी वाले भैया
गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले लोगो ने पोपटलाल की शादी करने की खूब कोशिश की परन्तु आज तक पोपटलाल की शादी नहीं हुई है। इसलिए उनोहने अपना अधूरा सपना लेकर गोकुल धाम में सब्जी बेचने लग गए है। अब पोपटलाल का क्या होगा क्या उनको अपनी लाइफ पार्टनर मिलेगी आगे जानते है क्या पोपटलाल करेंगे कभी शादी………?
tarak mehta of poptlala : तारक मेहता के बिचारे कुंवारे पोपटलाल गोकुलधाम सोसायटी में बेचेंगे अब सब्जी,जाने क्या था माजरा
क्या पोपटलाल की होगी उम्मीद पूरी
दरअसल पोपटलाल के इस आइडिया के पीछे मकसद है कि वह गली-गली घूमकर सब्जी बेचेंगे तो उन्हें अपनी दुल्हन खोजने में आसानी होगी। पोपटलाल को उम्मीद है कि सब्जी खरीदने के लिए ठेले पर आने वाले लड़की में हो सकता है कोई उनका प्यार हो। यही सोचते हुए वह जागते हुए सपना देखेंगे कि सच में वह सब्जी बेच रहा है।तारक मेहता के बिचारे कुंवारे पोपटलाल गोकुलधाम सोसायटी में बेचेंगे अब सब्जियाँ
tarak mehta of poptlala : तारक मेहता के बिचारे कुंवारे पोपटलाल गोकुलधाम सोसायटी में बेचेंगे अब सब्जी,जाने क्या था माजरा
पोपटलाल ने सब्जी बेचने का फैसला यूं ही नहीं किया है। इसके पीछे उनका खास मकसद है। वे सब्जी बेचने के साथ अपने लिए दुल्हन की खोज करेंगे। वे गली-गली घूमकर अपनी जीवन-संगिनी को ढूंढना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि जब लड़कियां और महिलाएं उनकी सब्जी खरीदेंगी, तब वे अपने जिंदगी के प्यार को खोज लेंगे।
यह भी पढ़े –
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार
tarak mehta of poptlala : तारक मेहता के बिचारे कुंवारे पोपटलाल गोकुलधाम सोसायटी में बेचेंगे अब सब्जी,जाने क्या था माजरा