tarak mehta ka ulta chasma में बबीता जी को बाल सुखाता देख जेठालाल भूल बैठे मंत्र तो जपने लगे उन्हीं का नाम
tarak mehta ka ulta chasma में बबीता जी को बाल सुखाता देख जेठालाल भूल बैठे मंत्र तो जपने लगे उन्हीं का नाम। तारक मेहता का उल्टा चश्मा पॉपुलर कॉमेडी शो बहुत टाइम से चलते आ रहा है। यह कॉमेडी शो लोगो को बहुत पसंद है। और यह शो देखने वाले लोग भी हंसाता गुदगुदाता दिखाई दे रहे है। तारक मेहता का यह शो हर किरदार अपने अतरंगी स्टाइल से लोगो को अपना दीवाना बना बैठा है। अब यह शो के जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी और बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्त की केमिस्ट्री भी यहा के लोगो को बहुत पसंद है। तारक मेहता के जेठालाल की रियल जिंदगी में बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता को उनका बेटा टप्पू उड़ा ले गया हो। अब यह पर्दे के ऊपर तो तारक मेहता का जेठालाल की एक नजर जब बबीता जी पर पड़ती है। तो सामने बैठे देख रहे लोगो के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ ही जाती है।
tarak mehta ka ulta chasma में बबीता जी को बाल सुखाता देख जेठालाल भूल बैठे मंत्र तो जपने लगे उन्हीं का नाम
यह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता पर जेठालाल हो गए फ़िदा। बबिता जी को जेठा ने एक नजर में देखते ही उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। यह शो में बहुत बार बबिता जी और जेठा के बीच एक नजर वाला प्यार देखने को मिला है। यह तारक मेहता में जेठालाल अक्सर बबीता जी के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं। और इन दिनों सोशल मीडिया पर यह शो की एक क्लिप आज की तरह वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े
जिसमे तारक मेहता की बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता को तेढी नजर से देख रहे थे। अब वह बालकनी में खड़े जेठालाल, लोटे से पानी चढ़ाते-चढ़ाते मंत्र बोलना ही भूल जाते हैं. जी हां, सूर्य को जल अर्पण करते हुए जेठालाल की नजरें बाल सुखाती बबीता जी पर ऐसी टिक्की कि भाई साहब मंत्र बोलना भूल गए और बबीता जी का नाम जपने लगे।
यह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेंन क्लब पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये थे। यह . वीडियो को देखने के बाद फैंस वीडियो पर जोरदार कमेंट कर रहे हैं। बहुत से यूजर्स कह रहे हैं कि जेठालाल भगवान पर ध्यान दो तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो इस वीडियो पर हंसने वाले इमोजी पोस्ट किये जा रहे है।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma में बबीता जी को बाल सुखाता देख जेठालाल भूल बैठे मंत्र तो जपने लगे उन्हीं का नाम