tarak mehta ka ulta chasma अब ‘चंपक चाचा’ नहीं कर पाएंगे ‘बापूजी’ Amit Bhatt, डॉक्टरों ने दी ये सलाह
tarak mehta ka ulta chasma अब ‘चंपक चाचा’ नहीं कर पाएंगे ‘बापूजी’ Amit Bhatt, डॉक्टरों ने दी ये सलाह। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी शो देखने वालो के लिए खतनाक ख़बर आई है। यह मीडिया रिपोर्ट्स ने यह बताया कि उनके चंपक चाचा उर्फ अमित भट्ट सेट डॉक्टरों की बात सुन कर चोक गए है। इतना ही नहीं और भी कुछ बताया जा रहा है। कि घायल होने की वजह से यहाँ बहुत दिनों तक कॉमेडी शो में दिखाई दिए।
यह मीडिया रिपोर्ट्स की कुछ बाते सुने तो यह कॉमेडी शो’तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्क्रिप्ट के अनुसार एक सीन में चंपक चाचा उर्फ अमित भट्ट को भागते हुए। यह शो की शूटिंग के दौरान अमित भट्ट उर्फ चंपक चाचा को चलते चलते उनका बैलेंस बिगड़ गया और यह गिर गए गिरने की वजह से अभिनेता काफी बुरी तरह चोट लग गयी।
tarak mehta ka ulta chasma अब ‘चंपक चाचा’ नहीं कर पाएंगे ‘बापूजी’ Amit Bhatt, डॉक्टरों ने दी ये सलाह
यह डॉक्टर्स के अनुसार अमित भट्ट उर्फ चंपक चाचा को कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी डॉक्टर्स ने। यह शो के मेकर्स ने भी उन्हें बेड रेस्ट करने की सलाह दी और यह कहा है। इसी वजह से अमित भट्ट उर्फ चंपक चाचा अभी शो की शूटिंग में दिखाई नहीं दे रहे है। यह अभिनेता के घायल के होने की बात सुन सामने आई की यह उनके कॉमेडी शो देखने वाले परेशान नजर आये। अब यह लगातार अभिनेता के ठीक होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे है। इतना ही नहीं शो के कुछ किरदार भी यह प्रार्थना कर रहे है। की उनके दोस्त अमित भट्ट उर्फ़ चंपक चाचा जल्द ठीक होकर कॉमेडी शो में वापस आ जाये यह शो उनके बिना सुना सुना लग रहा है। यह कॉमेडी शो देखने वाले सभी कलाकार भगवान से प्रार्थना कर रहे है।
यह भी पढ़े
मां ताप्ती को चढ़ाई 235 मीटर लंबी चुनर ,कलश यात्रा से आरंभ हुआ अश्वमेध यज्ञ
tarak mehta ka ulta chasma अब ‘चंपक चाचा’ नहीं कर पाएंगे ‘बापूजी’ Amit Bhatt, डॉक्टरों ने दी ये सलाह