Tarak Mehta ka ooltah chashmah शर्म के मारे जेठालाल हुए पानी पानी जब बबिता जी उनके सामने आई तो नज़रे चुराने लगे जेठालाल
Tarak Mehta ka ooltah chashmah शर्म के मारे जेठालाल हुए पानी पानी जब बबिता जी उनके सामने आई तो नज़रे चुराने लगे जेठालाल। यह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में यह टीवी सीरियल के पॉपुलर शो के बहुत से लोग को एंटरटेन करने का मौका मिल ही चूका था। वह ये मौका हाथ से नहीं निकलने नहीं दिया करते है। वह अपनी एक लाइफ से अपने एक डायलॉग के लोगो को हँसा करगुदगुदाने वाले यह किरदार बड़े ही अलग टाइप के है। तारक मेहता की बबिता जी ने और जेठालाल की केमिस्ट्री लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है। जिसको प्रारंभ से ही हम बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता और जेठालाल का प्यारा सा रिश्ता देखने को मिल रहा है।
तारक मेहता के जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी जिस प्रकार बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता पर अपना दिल हार कर प्यार लुटाते नजर दिखाई देते आ रहे है। वह लोगो को भी देकने में बहुत मजा आता है। यह कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कुछ पुराने एपिसोड इस बात की गवाही देते हैं की इन स्टार्स की पॉपुलैरिटी में हर दिन इजाफा ही हुआ है।
Tarak Mehta ka ooltah chashmah शर्म के मारे जेठालाल हुए पानी पानी जब बबिता जी उनके सामने आई तो नज़रे चुराने लगे जेठालाल
यह सोशल मीडिया पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की यह एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। जिससे जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी मुँह पर उपटन लगाए दिखाई दिए। अब जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी के आखो पर खीरा रखते हुए रिलैक्सिंग मोड में बैठे ही थे। की उतने में बबिता जी जेठालाल के घर में पहुंच चुकी थी। जेठालाल का ऐसा हुलिया देख बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता से नजरें चुराते दिखाई दे रही हुई। यह सीन देखकर लोग हंस कर लोटपोट हो चुके थे।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma अब ‘चंपक चाचा’ नहीं कर पाएंगे बापूजी Amit Bhatt, डॉक्टरों ने दी ये सलाह
जेठालाल बबिता को सामने खड़ा देख जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी को कुछ भी समझ नहीं आया कि उनसे बात करे तो क्या बात करे। यह जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी जिसके लिए इतने मेकअप करते है। अब उसी हसीना ने उन्हें सजने सवरने से पहले वाले हाल में देख लिया जिससे सोच कर जेठालाल अपना फेस छुपाने लगे थे। लेकिन कुछ टाइम बाद हिम्मत जुटाकर जैसे ही जेठालाल बबीता जी की तरफ मुड़ते हैं। तो बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता एक्साइटेड नजर आते हैं और जेठालाल जी से बोलती है। की वाह रे मेरे जेठा आपको तो ब्यूटी ट्रीटमेंट चल रहा है। उसके साथ ही साथ बबीता दया भाभी से कहती है कि- यह मुल्तानी मिट्टी है ना, अरे वाह फैंटास्टिक वैरी गुड फॉर स्किन दिखाई दे रही है।
Tarak Mehta ka ooltah chashmah शर्म के मारे जेठालाल हुए पानी पानी जब बबिता जी उनके सामने आई तो नज़रे चुराने लगे जेठालाल
यह भी पढ़े
Tarak Mehta Ka Ulta Chasma एक बार फिर जेठालाल को लगा सकता बड़ा झटका! शो से बाहर हो सकती हैं बबीता जी
Tarak Mehta ka ooltah chashmah शर्म के मारे जेठालाल हुए पानी पानी जब बबिता जी उनके सामने आई तो नज़रे चुराने लगे जेठालाल