ताप्ती मंदिर में परिक्रमा पर रोक, इंदौर हादसे के बाद ट्रस्ट के निर्णय। जल्द बनेगा नया मंदिर
ताप्ती मंदिर में परिक्रमा पर रोक, इंदौर हादसे के बाद ट्रस्ट के निर्णय। जल्द बनेगा नया मंदिर
Multai News. मुलताई के ताप्ती मंदिर में मंदिर के ढांचे की जांच के बाद अब ताप्ती मंदिर में ट्रस्ट द्वारा फिर बैठक लेकर निर्णय लिया गया कि अब ताप्ती मंदिर में माँ ताप्ती की प्रतिमा की परिक्रमा बंद की जाएगी। पीछे के हिस्से को रेलिंग लगाकर बंद किया जाएगा।
नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पहुचे मुलताई, माँ ताप्ती के किए दर्शन
इंदौर के मंदिर में हुई घटना के बाद उक्त निर्णय लिया गया है। इसके पहले भोपाल से टेक्निकल टीम बुला कर मंदिर निर्माण की जांच करवाई गई थी।जिसमें टीम ने निर्माण की स्थिति को खराब बताया था। ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि वहीं लिया गया है कि इंजीनियरो की टीम से मंदिर के नवनिर्माण के लिए राय ली जाएगी एवं एक नया प्लान तैयार किया जाएगा। जब से ताप्ती का मंदिर बना है तब से अब पहली बार श्रद्धालु मां ताप्ती की प्रतिमा की परिक्रमा नहीं लगा पाएंगे। ट्रस्ट को यह निर्णय इसलिए लेना पड़ा है क्योंकि जिन पिलरों पर मंदिर खड़ा है उनकी स्थिति खराब हो गई है एवं पिलर कभी भी टूट सकते हैं। गर्भ ग्रह के नीचे जो दिवारे बनी है,वह पत्थरों से बनी हुई है।उसमें भी दरारे आ चुकी है ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। तापी भक्त चिंटू खन्ना,नवीन ओंकार आदि ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।मंदिर के पिछले हिस्से को रैलिंग लगाकर बंद कर दिया जाएगा एवं परिक्रमा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। मां ताप्ती का मंदिर फिर से नया बनाया जाए इसके लिए भी अब प्लान बनाए जाएंगे।