इंदौर में मंदिर का स्लैब गिरने के बाद जागा प्रशासनिक अमला, ताप्ती मंदिर को लेकर बुलाई बैठक

Rate this post

इंदौर में मंदिर का स्लैब गिरने के बाद जागा प्रशासनिक अमला, ताप्ती मंदिर को लेकर बुलाई बैठक।

इंदौर के एक मंदिर में हुए हादसे में दर्जनो लोगों की जान के बाद अब मुलताई के ताप्ती मंदिर के जीर्णोद्धार का मामला उठ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

मुलताई का मा ताप्ती का मंदिर पानी में बना हुआ है। सरोवर में पिलर और बीम डालकर स्लेप डाला गया है।सालों पहले ईस मंदिर का निर्माण हुआ था, लेकिन अब इसके पिलर और बिम्ब जीर्ण-शीर्ण से हो रहे हैं एवं उनकी हालत खराब है। ऐसे में यहां भी किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता । आज प्रशासन द्वारा नगर के लोगों की बैठक ली गई एवं उनसे सुझाव मांगे गए हैं।

इंदौर हादसे में एक साथ निकले 36 लाशें तो दहल गए लोग,करोना के बाद पहली बार एक साथ जली इतनी लाशें

तय हुआ है कि मंगलवार को भोपाल से बीकोन कंपनी की टीम आकर यहां मुआयना करेगी। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा । अधिकांश लोगों का मत है कि मंदिर का फिर से निर्माण किया जाना चाहिए। शनिवार को तहसीलदार सुधीर कुमार जैन एवं पीडब्ल्यूडी एसडीओ राजेश राय द्वारा बैठक मैं लोगों से चर्चा की गई।

बुरा वक्त आने से पहले आने लगते हैं ऐसे सपने,ऐसे सपने आने पर हो जाए तुरंत सावधान,जाने यहां

उर्फी जावेद ने पहली बार लोगों से मांगी माफी,बोली-अब आपको दिखेगा मेरा दूसरा रूप,सरेआम किया उर्फी ने यह ऐलान

बैठक में ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के नवीन ओंकार, किशोर सिंह परिहार, पुरुषोत्तम अग्रवाल,गगनदीप खेरे, विश्वनाथ विह्ते,अजय यादव,सौरभ जोशी, राजू पाटणकर,सहित अन्य लोग शामिल हुए। तहसीलदार जैन ने बताया कि ताप्ती मंदिर का निर्माण भी पानी से भरे सरोवर के ऊपर हुआ है,पानी के अंदर सालों से कॉलम और बीम खड़े हैं, जो जीर्ण-शीर्ण हो रहे है,

WHEAT UPDATE 2023 ये क्या गेहूं के भाव 35 सो रुपए प्रति क्विंटल हो सकते हैं, इस बार गेहूं बिकेगा 3500रूपये प्रति क्विंटल

लगातार इस संबंध में लोगों द्वारा उन्हें जानकारी भी दी गई है।इसलिए यहां पर कोई हादसा ना हो इसकी तैयारी करनी होगी। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि मंदिर का निर्माण होना चाहिए।निर्णय लिया गया है कि भोपाल से टीम बुलाकर पहले निर्माण की जांच की जाएगी कि उनकी स्थिति क्या है, उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Gold Silver Rate:सोने-चांदी की कीमतों में आज हुई तगड़ी गिरावट,जाने आज अपने शहर में सोना चांदी का ताजा रेट

रियल लाइफ में बेहद हॉट है सिंपल से दिखने वाली कुंडली भाग्य की प्रीता,तस्वीरें देखकर फैंस का घुमा दिमाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button