Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन के शो में वापस न लौटने की वजह है सुंदरलाल, प्रोड्यूसर ने किए खुलासे

Rate this post

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन के शो में वापस न लौटने की वजह है सुंदरलाल, प्रोड्यूसर ने किए खुलासे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा इंडियन टेलीविजन का सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो है। यह साल 2008 में शुरू हुआ था। इस शो के सभी कलाकार काफी फेमस है। हालांकि इस शो में दया का किरदार कई सालों से गायब है। लेकिन कुछ समय पहले खबरें आई थी कि शो में दयाबेन की वापसी हो रही है। पर फिर दिशा वकानी के इस शो में वापिस न आने की खबरें भी आई थी।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन के शो में वापस न लौटने की वजह है सुंदरलाल, प्रोड्यूसर ने किए खुलासे

दिशा वकानी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया भाभी के रूप में वापिस न लौटने की वजह उनके भाई सुंदरलाल है। इस बात का खुलासा खुद शो के प्रोड्यूसर ने किया है। हालांकि यह सब एक मजाकिया अंदाज में हुआ था। दरअसल हाल ही में शो में जेठालाल की दुकान की ओपनिंग हुई है। इस खास मौके पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी, अभिनेता दिलीप जोशी और मयूर वकानी ने मीडिया से बातचीत की।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन के शो में वापस न लौटने की वजह है सुंदरलाल, प्रोड्यूसर ने किए खुलासे

इस प्रोमों में देखा जा सकता है। कि जेठालाल, दयाबेन की वापसी पर कितना खुश हो रहे हैं। जेठालाल का साला सुंदर खुद अपनी बहन दया को अहमदाबाद से लेकर मुंबई आ रहा है। मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है। उसकी शुरुआत सुंदर लाल की आवाज से होती है। वह कहता कॉल पर जेठालाल को बताता है कि बहना जरूर आएगी।  वहीं वीडियो में दयाबेन की परछाई दिखती है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन के शो में वापस न लौटने की वजह है सुंदरलाल, प्रोड्यूसर ने किए खुलासे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन के शो में वापस न लौटने की वजह है सुंदरलाल, प्रोड्यूसर ने किए खुलासे

जेठालाल हैरान होता है। सुंदर कहता है कि वह खुद बहना को लेकर अहमदाबाद से मुंबई लेकर आएगा. इसके बाज जेठा कहता है। सुंदर तू मजाक तो नहीं कर रहा ना इस पर सुंदर कहता है। मैं बिल्कुल मजाक नहीं कर रहा। परसो बहना मुंबई आएगी मतलब पक्का आएगी। यह सुंदर को आपका वादा है। सुंदर की यह बात सुनकर जेठालाल बहुत खुश होता है।

यह भी पढ़े

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तीन बच्चों के पिता हैं कुंवारे पोपटलाल तो बापूजी के हैं जुड़वां बेटे, जानिए किस कलाकार के कितने हैं बच्चे?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल को नहीं मिल रही दुल्हन लेकिन शो का ये किरदार सगाई होने के बाद भी है सालों से कुंवारा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को बताया नंबर 1, जानिए क्या कहती है टॉप-5 टीवी शोज की TRP रिपोर्ट

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah बबिता के प्यार में जेठालाल पर गिरी गाज, ट्यूबलाइट संभालने के चक्कर में खा गए करेंट

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah बदलते रहे चेहरे, पर पिलर की तरह शो में खड़े हैं ये किरदार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन के शो में वापस न लौटने की वजह है सुंदरलाल, प्रोड्यूसर ने किए खुलासे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button