Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तीन बच्चों के पिता हैं कुंवारे पोपटलाल तो बापूजी के हैं जुड़वां बेटे, जानिए किस कलाकार के कितने हैं बच्चे?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तीन बच्चों के पिता हैं कुंवारे पोपटलाल तो बापूजी के हैं जुड़वां बेटे, जानिए किस कलाकार के कितने हैं बच्चे? तारक मेहता का उल्टा चश्मा में यूं तो पोपटलाल कुंवारे हैं लेकिन असल जिंदगी में वो न केवल शादीशुदा हैं बल्कि तीन तीन बच्चों के पिता भी है। पोपटलाल का असली नाम श्याम पाठक है जिन्होंने लव मैरिज की थी और उनकी एक बेटी नियति और दो बेटे पार्थ और शिवम हैं। शैलेश लोढ़ा पिछले 13 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेहता का रोल प्ले कर रहे हैं। शो में अब तक उनकी कोई औलाद नहीं है लेकिन असल जिंदगी में वो एक बेटी स्वरा के पिता हैं।
मेहता साहब के परम मित्र जेठालाल यानि दिलीप जोशी की बात करें तो उनका छोटा सा परिवार है जिसमें वो उनकी बेटी नियति और बेटा ऋत्विक शामिल है। हाल ही में जेठालाल की बेटी की शादी हुई है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिय पर खूब वायरल हुई। जेठालाल की बात हो रही है तो दयाबेन का जिक्र भी जरूर होगा। दयाबेन यानि दिशा वकानी की एक प्यारी सी बेटी है। जिसका नाम स्तुति बताया जाता है। इस वक्त दिशा वकानी अपना पूरा समय लाडली को ही दे रही हैं।
माधवी भाभी का किरदार शो में सोनालिका जोशी निभा रही हैं। अगर बात करें इनकी तो इनकी भी एक बेटी हैं जिसका नाम है आर्या जोशी सोनालिका परिवार संग मुंबई में ही रहती है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक और किरदार काफी फेमस है वो है बाघा का जो शो में बावरी से शादी करेंगे। लेकिन असल जिंदगी में शादीशुदा बाघा यानि तन्मय वेकारिया दो बच्चों के पिता है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तीन बच्चों के पिता हैं कुंवारे पोपटलाल तो बापूजी के हैं जुड़वां बेटे, जानिए किस कलाकार के कितने हैं बच्चे?
बापूजी की बात करें तो सालों से अमित भट्ट इस किरदार को निभा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि वो जेठालाल यानि दिलीप जोशी से उम्र में छोटे होते हुए भी इस किरदार को बखूबी निभा रहे हैं। असल जिंदगी में अमित भट्ट के दो जुड़वा लड़के हैं।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को बताया नंबर 1, जानिए क्या कहती है टॉप-5 टीवी शोज की TRP रिपोर्ट
Soyabean bhav today मध्य प्रदेश में आज के ताजे सोयाबीन के रेट को लेकर बड़ी तबाही
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahतीन बच्चों के पिता हैं कुंवारे पोपटलाल तो बापूजी के हैं जुड़वां बेटे, जानिए किस कलाकार के कितने हैं बच्चे?