Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल ने बबीता जी को कहा आई लव यू गुस्से में बापूजी ने यह बात सुन उठा ली छड़ी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल ने बबीता जी को कहा आई लव यू गुस्से में बापूजी ने यह बात सुन उठा ली छड़ी। यह तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो के फेमस कॉमेडी शो बीते कुछ सालो से लोगो के दिलो पे राज करते हुए दिखाई दे रहे है। अब यह शो नजर आने वाले हर किरदार फेंसो के दिलो में राज करा रहे है। अब ववही शो के मेन सदस्य जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी और उनके पड़ोसन बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्त्ता की केमिस्ट्री फैन्स को बहुत ज्यादा पसंद है। तारक मेहता के जेठालाल भी किसी न किसी कारण बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता को अपने दिल की बात कहने की कोशिश में जुटे हुए है। वही सोशल मिडिया पर आज के टाइम का यह एक वीडियो बहुत ही ज्यादा फेमस हो रहा है। जिसमे यह नजर आ रहा की बहुत सालो की कोशिश के कुछ टाइम बाद अब जेठालाल ने बबिता जी को आई लव यू बोल ही दिया है।
गोकुलधाम में छिड़ी थी मातृभाषा को लेकर जंग
अब यह वीडियो को देख आप भी कुछ सोच रहे हो तो कि अब यह शो तारक मेहता के जेठालाल और बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता के बिच उनका प्यार चालू हो रहा है। यह हम आप को बता दे की कुछ ऐसा ही नहीं दरअसल ब्लकि कई सालो से यह शो में सभी गोकुलधाम वासियों के बीच अपनी मातृभाषा बोलने को लेकर बहुत ही बात चित हुए थी।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल ने बबीता जी को कहा आई लव यू गुस्से में बापूजी ने यह बात सुन उठा ली छड़ी
यह मोके का फायदा उठाकर बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता जेठालाल के प्यार के दीवानी हो चुकी थी। और तारक मेहता के जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी को बबिता जी भी दिल दे बैठी थी। अब इस में दिलचस्प बात ये है कि जेठालाल बबीता को I LOVE U’ हिंदी या अंग्रेजी में नहीं बल्कि बंगाली में बोलते है। आप भी देखिए दोनों का ये मजेदार वीडियो।
यह भी पढ़े
जेठालाल ने बबीता को बोला- ‘अमि तुमाके भालो बाशी’
यह वीडियो में अब आप भी देख सकते है। की तारक मेहता के जेठालाल बबिता के लिए फूलों का गुलदस्ता लेकर उनके घर आ चुके थे। अब वह उनसे हिंदी की जगह बंगाली में बात करने लगती हैं। उनकी बंगाली बातें जेठालाल को बिल्कुल भी समझ में नहीं आती लेकिन मौके का फायदा उठाकर जेठालाल अमिताभ बच्चन का गाना गाते हुए बबीता जी से कहते हैं कि अमि तुमाके भालो बाशी तभी घर में मौजूद अय्यर की वहां एंट्री होती है और जेठालाल की ये लाइन सुन लेते है। इसके बाद वो जेठालाल पर काफी गुस्सा होते हुए भी दिखाई देते है। उतने में बबीता दोनों की लड़ाई को बीच में रोक देती है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल ने बबीता जी को कहा आई लव यू गुस्से में बापूजी ने यह बात सुन उठा ली छड़ी
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah किरदार टप्पू और बबिता जी के लव स्टोरी का हुआ खुलासा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल ने बबीता जी को कहा आई लव यू गुस्से में बापूजी ने यह बात सुन उठा ली छड़ी