Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल ही नहीं कई शादीशुदा लोग भी छिड़कते हैं बबिता जी पर जान एक्ट्रेस ने खुद किया ये खुलासा
‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल ही नहीं कई शादीशुदा लोग भी छिड़कते हैं बबिता जी पर जान एक्ट्रेस ने खुद किया ये खुलासा। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कॉमेडी शो टीवी सीरियल बीते कुछ सालो से लोगो को अपनी और आकर्षित कर रहा है। जिसके बिच लोगो का खास पॉपुलर शो बताया जा रहा है। अब टीवी सीरियल में ना सिर्फ एक से बढ़कर एक कहानियां देखने को मिलती है। बल्कि इस टीवी सीरियल में निभाया गया रोल भी बहुत कॉमिक अंदाज़ में लोगो का मनोरजन करते दिखाई दे रहा है। अब बात करे तो इस तारक मेहता के कॉमेडी शो में कई लोग की तो इसमें जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी से के पिता जी बने अमित भट्ट तक वहा आये।
तारक मेहता के यह कॉमेडी शो में एक और किरदार दिखाई दिए। अब शो के लोगो के बीच बहुत ही अच्छा पॉपुलर भी दिखाई दिया है। यह बात करे तो एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता जी को यह सीरियल में बबिता जी के शो में दिखाई दिये। यह कॉमेडी टीवी सीरियल में बताया जाता है। की जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी पर बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता भी बहुत फ़िदा हो चुकी है। अब उन्हें अपनी और आकर्षित करने का कोई मौका वो नहीं छोड़ रहे है। वह अपनी रियाल लाइफ में भी बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता के साथ ऐसा होते हुए दिखाई दे रहा है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल ही नहीं कई शादीशुदा लोग भी छिड़कते हैं बबिता जी पर जान एक्ट्रेस ने खुद किया ये खुलासा
यह भी पढ़े
यह सवाल का जवाब देते हुए एक बार मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता जी ने यह कहा था। की वह अपनी रियाल लाइफ में में भी वह उनके शादीशुदा दोस्त कहते हैं। कि तुम मेरी क्रश हो.यह मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता जी की बाते माने तो यह सब कुछ बहुत फ्रेंडली वे में उनसे कहा जाता है। यह कॉमेडी टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बताया गया है। कि यह मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता जी की शादी पहले मिस्टर अय्यर के साथ हो चुकी थी। जिसके बाद मिस्टर अय्यर साउथ इंडियन बने थे। अब यह रोल तनुज महाशब्दे ने निभाया है.
दरसअल मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता ने उनके साथ कुछ टाइम तक एक बेहद शॉकिंग इंसिडेंट के बारे में भी कुछ बाटे बताई गयी थी। तारक मेहता में की मुनमुन दत्ता ने वह एक्ट्रेस को बताया था कि एक टाइम एक शख्स उन्हें घूर-घूर कर देखे जा रहा था। उनके साथ ही छेड़छाड़ होने ही वाली थी। की उसी बिच उन्होंने पुलिस की हेल्प ली थी। मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता जी की माने तो यह हादसे के कुछ टाइम बाद से वे अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहती हैं।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम के क्लब हाउस पर भूत का मंडराया साया! डर के साए में भिड़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahमें जेठालाल ही नहीं कई शादीशुदा लोग भी छिड़कते हैं बबिता जी पर जान एक्ट्रेस ने खुद किया ये खुलासा