Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी की गड़बड़ पर नहीं आ रहा किसी को यकीन, बढ़ गई जेठालाल की टेंशन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी की गड़बड़ पर नहीं आ रहा किसी को यकीन, बढ़ गई जेठालाल की टेंशन। कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी के पति जेठालाल की फीलिंग्स के बारे में तो हर किसी को पता है। तारक मेहता की बबिता जी पर उनके पति जेठालाल अपने दे भी ज्यादा भरोसा करते है। और वह जो बात कहती है वह कभी अनदेखा नहीं करते है। जिससे लगता है कि इस बार बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता ने अपने पति का विश्वास तोड़ दिया है। और हो गयी है उनसे ऐसी गलती जिस पर विश्वास करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी हो रहा है। अब बड़े ही भरोसे के साथ जेठालाल ने बबीता को यह एक जिम्मेदारी बताई गयी थी। लेकिन उनसे हो गई है यह एक गलती।
क्या यह सही बात है की बबिता जी की खोया गहनों का डिब्बा
यह आप की जानकारी के लिए बता दे कि भिड़े ने पोपटलाल के गहनों के डिब्बों की जिम्मेदारी उन्होंने अपने ऊपर ले ली गयी है। जिसमे उन्होंने किसी कारण से जेवर जेठालाल को दे दिए गए थे। अब उस टाइम अचानक जेठालाल को दुकान का काम आ चूका था तो उन्होने वो जेवर उनकी पत्नी बबिता जी को रखने के लिए कह दिया। और वह दुकान के काम से चले गए। लेकिन बबीता जी ने वो जेवर अंजलि भाभी को दे दिए और अंजलि भाभी ने जेवर का डिब्बा उन्होंने भी कोमल भाभी को रखने के लिए दे दिया।ऐसा होते-होते वो डिब्बा सोढ़ी के पास चल गया और अब वह गलती से वह डिब्बा कहीं गायब हो गया है। तब ही सभी को डर कि कहीं गरीबों को देने वाले सामान में वह डिब्बा तो नहीं चला गया
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी की गड़बड़ पर नहीं आ रहा किसी को यकीन, बढ़ गई जेठालाल की टेंशन
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार
बबिता जी के मिस्टर जेठालाल को आए चक्कर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी की गड़बड़ पर नहीं आ रहा किसी को यकीन, बढ़ गई जेठालाल की टेंशन
जैसे ही पोपटलाल यह सभी बातो से अजान बने बेटे है। जिससे की उनके जेवर अच्छे से सुरक्षित हैं। लेकिन यह इतनी बड़ी गड़बड़ हो गई है। इससे वो पूरी तरह अंजाम बने बेटे है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी की गड़बड़ पर नहीं आ रहा किसी को यकीन, बढ़ गई जेठालाल की टेंशन