Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर 

Rate this post

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर। तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी शो कोई ना कोई बात से हर टाइम खुश रहते है। अब यह शो में बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता का रोल निभाने वाले सभी एक्ट्रेस बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता अपने प्यार के चलते बातो में है। जी हा यह दरसअल यह भी चौकाने वाली बात तो ये भी है। कि मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता जी का चक्कर शो के जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल करने करने वाले राज अनादकट से होते हुए नजर आ रहा है। यह राज अब 24 साल के हो गए है। और मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता बी की उम्र 33 साल की बताई जा रही है। इस हिसाब से वह दोनों की उम्र में 9 साल का एज डिफरेंट बताया जा रहा है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर 
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर

कॉमेडी शो तारक मेहता की पूरी टीम को मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता जी और राज के प्यार की जानकारी है

मिडिया रिपोर्ट्स की सुने तो तारक मेहता में की  मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता जी और जेठालाल के बेटे राज एक दूसरे से बहुत प्यार करते है। और वह एक दूसरे को डेट भी करते है। गौरतलब है कि दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करना कभी नहीं भूलते।और यह दोनों को सोशल मीडिया के यूजर्स कई बार कमेंड कर चुके है। यह सूत्रों का कहना है कि मुनमुन दत्ता और राज की फैमिली भी इन दोनों के प्यार के बारे में जानती है। यह ही नहीं तारक मेहता की पूरी टीम को भी राज और मुनमुन दत्ता के प्यार के बारे में जानकारी अच्छे से जानते  है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जेठालाल की Real लाइफ पत्नी से मिलिए, खूबसूरती के मामले में बबीता जी भी हैं फेल\

इस बात की चर्च यह भी है। राज और मुनमुन दत्ता अपने प्यार के रिश्ते को लेकर काफी परेशान भी दिखाई दे रहे है। अब वह सेट पर अपने प्यार का मुकाबला करना पड़ रहा है। कॉमेडी शो तारक मेहता की समाज  इनके रिलेशन के मजे नहीं उड़ाती और उनके प्यार का बहुत सम्मान करती है। यह राज और मुनमुन दत्ता ने अब तक इस रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। दोनों ही अपने रिलेशन को न स्वीकार करते हैं और न ही इनकार करते है।

कॉमेडी शो तारक मेहता में राज की 2017 में हुई थी एंट्री

तारक मेहता में राज की एंट्री सन 2017 में हुई थी।और वह मुंबई में उनका जन्म हुआ था। राज ने अपने एक्टिंग फ्यूचर की शुरुआत 2016 में टीवी सीरियल एक रिश्ता साझेदारी का से करी थी। यह मार्च 2017 तक ‘तारक मेहता में भव्य गांधी ने ‘टप्पू’ का रोल किया गया  था। उनके सीरियल को छोड़ने के बाद राज ने टप्पू का रोल निभाया गया है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर

मुनमुन दत्ता 2008 से तारक मेहता के कॉमेडी शो में शामिल हुई

मुनमुन दत्ता पुणे की रहने वाली है। यह 2008 से तारक मेहता कॉमेडी शो में शामिल हुई है। वह अपने फ्यूचर की शुरुआत मॉडलिंग से करना चालू की थी यह उन्होंने 2004 में जी टीवी के सीरियल में हम सब बाराती से टीवी डेब्यू किया था।उसके बाद ही उनको फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’, ‘हॉलिडे’ और ‘ढिंचैक एंटरप्राइज’ में देखा गया था। मुनमुन दत्ता के पिता की डेट हो चुकी थी। अब वे अपनी मां, भाई-बहनों और भतीजी के साथ मुंबई में रहती हैं।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी का है खूबसूरत आशियाना खुद सजाया है एक-एक कोना देखें घर की इनसाइड फोटोज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में उम्र में छोटी Babita Ji के दीवाने हैं Jethalal, एज डिफरेंस जानकर लगेगा शॉक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में असल जिंदगी में जेठालाल से छोटे हैं तारक मेहता के बापूजी हीरोइन से कम नहीं दिखती उनकी वाइफ

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button