Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah किरदार टप्पू और बबिता जी के लव स्टोरी का हुआ खुलासा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah किरदार टप्पू और बबिता जी के लव स्टोरी का हुआ खुलासा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का रोल निभाने वाले राज अनातकट में एक दूसरे को बहोत टाइम से डेट कर रहे है। जब भी बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की फोटो और वीडियो पर कॉमेंट करते तो लोगो को लगता था। की जरूर वह उनके बिच में कुछ बात चल रही है।
जिससे अब इस बात का सच होते नजर आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुनमुन दत्ता और राज अनातकट एक दूसरे से बहुत प्यार करते है। और वह एक दूसरे को डेट करते नजर आते है। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर हर किसी को इस बात की जानकारी मिली है। कि मुनमुन दत्ता यानि बबिता जी और तारक मेहता के टप्पू के बिच में लव स्टोरी सुनने में आ रही है आइये जानते है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah किरदार टप्पू और बबिता जी के लव स्टोरी का हुआ खुलासा
तारक मेहता शो से जुड़े हर एक सोर्स ने यह बात बताई की उसकी फैमिली में भी इस बात की खबर हो चुकी है सोर्स ने यह भी बताया की उनकी लव स्टोरी बहुत दिनों से चल रही है। दोनों इस रिश्ते को बहोत अपना मानते है। सेट पर कोई भी मुनमुन और राज उनके इस प्यार के रिश्ते को कभी नहीं चिढ़ाता। लेकिन यह हैरानी उस बात की है। कि वह आखिर कब तक किसी से भी इस बात की खबर क्यू नहीं मिली।
आप को ये बता दे कि राज अनादतकट 24 साल के थे और मुनमुन दत्ता यानि बबिता 33 साल की। इस हिसाब से दोनों के बीच 9 साल का अंतर माना जा रहा है.हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने इस बारे में बताया की मुनमुन दत्ता और राज अनादकट से कॉन्टेक्ट करने की पूरी तैयारी की।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah किरदार टप्पू और बबिता जी के लव स्टोरी का हुआ खुलासा
वह उसे कोई जवाब नहीं मिला।भेजे गए मेसेज का भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मुनमुन दत्ता साल 2008 से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा हैं, वहीं राज अनादतकट ने 2017 में एंट्री की। उन्होंने शो में ऐक्टर भव्या गांधी को रिप्लेस किया था।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम के क्लब हाउस पर भूत का मंडराया साया! डर के साए में भिड़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम सोसाइटी में आया एक नन्हा मेहमान, जेठालाल और भिड़े हैं अनजान
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के टप्पू ने छोड़ा शो, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah किरदार टप्पू और बबिता जी के लव स्टोरी का हुआ खुलासा