Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम के क्लब हाउस पर भूत का मंडराया साया! डर के साए में भिड़े

Rate this post

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम के क्लब हाउस पर भूत का मंडराया साया! डर के साए में भिड़े। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में न जाने इन दिनों क्या कुछ नजर आ रहा है। हाल ही में एक नन्हें मेहमान की वजह से आत्माराम भिड़े और जेठालाल  के बीच लड़ाई की नौबत तक पहुंच गए। और गोकुलधाम सोसायटी पर मंडरा रहा है कोई अनजान साया और इस साये की चपेट में आए हैं सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम के क्लब हाउस पर भूत का मंडराया साया! डर के साए में भिड़े

यह सब से पहले आप कुछ सोचे या घबराएं हो तो आप की जानकारी के लिए बात दे इन दिनों गोकुलधाम सोसायटी में टप्पू सेना बिल्ली को लेकर आई है। इस बात की ख़बर किसी को पता ही है। कि इस छोटी सी बिल्ली को टप्पू सेना ने क्लब हाउस में हर किसी से छिपाकर रखा है। ताकि यह कोई उसे सोसायटी से बाहर ना भेजने की बात करे। लेकिन गलती से भी आत्माराम भिड़े सोसायटी के क्लब हाउस में पहुंचे और बिल्ली की पोल खुल ना जाए इसके लिए टप्पू सेना मिलकर बनाती है। ऐसा एक प्लान।

क्या सही में खुल जाएगी टप्पू सेना की पोल

टप्पू सेना लम्बे समय से बिल्ली को गोकुलधाम सोसायटी के बाकी अलग सदस्यों से बचाती आ रही है।लेकिन अब वह समय दूर नहीं जब उसकी बात खुली सकती है। वह सोसायटी वाले लोगो को ये पता हो गया है.कि सोसायटी में कोई बिल्ली आई है। जो कुछ नुकसान कर सकती है। ऐसे में बिल्ली को पकड़ने का काम दिया गया है। अब्दुल अब  बिल्ली को ढूढने में जुटे चुके हैं। लेकिन बिल्ली तो छिपी है क्लब हाउस में। देखते  है. क्या होता।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम के क्लब हाउस पर भूत का मंडराया साया! डर के साए में भिड़े

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम के क्लब हाउस पर भूत का मंडराया साया! डर के साए में भिड़े

दरसल अभी तक तो ये बात छिपी हुई है। लेकिन जल्द ही इस बात पता हो जायेगा और अब टप्पू सेना की लगेगी जमकर क्लास वह वो बिल्ली ही थी जिसने भिड़े के सखाराम को नुकसान पहुंचाया और बिल्ली की वजह से जेठालाल और भिड़े में बात मारपीट तक पहुंच गई।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल से बबीता तक, जानिए शो के इन 5 एक्टर्स के असली नाम और सही उम्र

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रियल लाइफ में दयाबेन की तरह नहीं थीं Disha Vakani, खुद किया था ये खुलासा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के टप्पू ने छोड़ा शो, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम सोसाइटी में आया एक नन्हा मेहमान, जेठालाल और भिड़े हैं अनजान

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में पापा छोड़ बेटे टप्पू ने की बबिता जी के साथ मस्ती एक्ट्रेस ने यू दिया जवाब

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम के क्लब हाउस पर भूत का मंडराया साया! डर के साए में भिड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button