Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दया बेन और सुंदरलाल भी असल जिंदगी में भाई-बहन हैं, दोनों ने अपनी कला से सभी का दिल जीत लिया
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दया बेन और सुंदरलाल भी असल जिंदगी में भाई-बहन हैं, दोनों ने अपनी कला से सभी का दिल जीत लिया। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज हर घर में देखा जाने वाला शो है। पिछले कई सालों से चला आ रहा ये शो लोगों को आज भी बहुत पसंद है। इसमें अधिकतर किरदार शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा बने हुए हैं। और इतने सालों से साथ काम करते यह अब एक परिवार की तरह ही रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही किरदार के बारे में बताएंगे जो असल जिंदगी में भी एक खास रिश्ता शेयर करते हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं शो की दयाबेन यानी दिशा वकानी और उनके भाई बन सुंदरलाल की दिशा वकानी के भाई का नाम है मयूर वकानी है. इनके सरनेम से तो आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि दोनों एक ही परिवार से हैं। बता दें कि शो में दया वकानी के भाई बन सुंदरलाल रियल लाइफ में भी उनके सगे भाई हैं। दिशा वकानी और मयूर वकानी गुजराती सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। यह दोनों लंबे समय से गुजराती थिएटर से जुड़े हुए हैं। हालांकि शादी के बाद से दिशा ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है।
दिशा वकानी ने 24 नवंबर 2015 को चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पांड्या के साथ शादी रचाई थी. 2017 में दिशा ने बच्चे को जन्म देने की वजह से मैटरनिटी लीव ली थी। इसके बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने कमबैक नहीं किया। दिशा वकानी आज भले ही टीवी की दुनिया से दूर हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में किसी भी तरह से कोई कमी नहीं हुई है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दया बेन और सुंदरलाल भी असल जिंदगी में भाई-बहन हैं, दोनों ने अपनी कला से सभी का दिल जीत लिया
वहीं बात करें मयूर वकानी की तो उनकी शादी हेमाली वकानी से हुई है और इनके दो बच्चे भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, तारक मेहता शो के एक एपिसोड के लिए वह 20000 रुपए लेते हैं। तारक मेहता शो में काम करने से पहले मयूर ने कई गुजराती फिल्मों और सीरियल्स में भी काम किया है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah बदलते रहे चेहरे, पर पिलर की तरह शो में खड़े हैं ये किरदार
चिल्हाटी पंचायत सचिव नरखेड के पास सड़क दुर्घटना में घायल। मुलताई अस्पताल में कराया भर्ती
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दया बेन और सुंदरलाल भी असल जिंदगी में भाई-बहन हैं, दोनों ने अपनी कला से सभी का दिल जीत लिया