Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम सोसाइटी में आया एक नन्हा मेहमान, जेठालाल और भिड़े हैं अनजान
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम सोसाइटी में आया एक नन्हा मेहमान, जेठालाल और भिड़े हैं अनजान। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के लिए खुशखबरी है। यह शो में एक नन्हे मुंने मेहमान का प्रवेश हुआ है। टप्पू सेना को एक छटवा सदस्य और मिल गया है। ये नया मेहमान एक ही दिन में पूरी टप्पू सेना का बेस्ट बन गया है। वो पुरे दिन इसी के साथ खेलते दिखाई देता है। यह जो बात सब से हैरान करने वाली यह बात है। की इसकी खबर तो सोसाइटी के सेक्रेट्री आत्माराम भिड़े को है। ना ही जेठालाल को। टप्पू सेना ने इस नए मेहमान को लेकर जल्द ही जेठालाल और भिड़े आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम सोसाइटी में आया एक नन्हा मेहमान, जेठालाल और भिड़े हैं अनजान
यह तो जेठालाल और भिड़े में नोक झोंक की कोई नई बात नहीं ,दोनों में अक्सर झगड़ा भी होते रहता है। पहली बार गोकुल धाम सोसाइटी ये दोनों एक दूसरे को गिरबान पकडे दिखाई देने लगे। दरअसल, गोली और गोगी मार्केट से सामान लेकर वापस आ रहे थे। तब उनकी नजर एक डरी हुई बिल्ली पर पड़ी। वह उसे बचाया और गोकुलधाम सोसाइटी लेकर आ गए। अब पूरी टप्पू सेना इस छोटी सी बिल्ली की रक्षा करने में लगी है।
इतनी प्यारी सी बिल्ली देख टप्पू सेना का दिल मेट जाता है। सोनू से तो नहीं रहा गया और वह बिल्ली को उसी टाइम अपने घर लेकर जाना चाहती है ,पर उसी वक्त उसे ये याद आता है। की उसके पापा ऐसा करने की परमिशन नहीं देंगे। इस लिए वह सब मिलकर ये बात करते है की जब सोसाइटी के अन्य सदस्य उस बिल्ली को गोकुलधाम सोसाइटी का सदस्य नहीं बनाते तब तक उसे क्लब हाउस में ही रखा जाए।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम सोसाइटी में आया एक नन्हा मेहमान, जेठालाल और भिड़े हैं अनजान
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नया प्रोमो पोस्ट किया गया है। यह दिखाई दिया है की सोसायटी में आई ये बिल्ली अपने पंजो से भिड़े के जान से भी प्यारे स्कूटर सखाराम की सीट को खराब कर देगी।लेकिन भिड़े को लगेगा कि ये सब जेठालाल ने किया है और फिर शुरू होगी जेठालाल और भिड़े की जंग।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के टप्पू ने छोड़ा शो, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता का प्यार जान कर हैरान रह जाएंगे आप
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम सोसाइटी में आया एक नन्हा मेहमान, जेठालाल और भिड़े हैं अनजान