Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल को फिर जगी शादी की उम्मीद, बसेगा घर या फिर टूटेगा दिल

Rate this post

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल को फिर जगी शादी की उम्मीद, बसेगा घर या फिर टूटेगा दिल। पोपटलाल अपनी शादी के इंतजार में पिछले 15 सालों से हैं। 15 सावन बस इस इंतजार में काट दिए कि कभी तो उनका घर बसेगा और दुल्हनिया आएगी। लेकिन हर बार उनकी किसी ना किसी वजह से टूट ही जाती है। लेकिन इस बार लगता है कि शहनाई बस बजने ही वाली है।और बात पक्की हो ही गई समझो. वो भी कहीं और नहीं बल्कि भिड़े के मामा की बेटी से आप सोच रहे होंगे कि भला ये रिश्ता पोपटलाल को कैसे मिल गया। तो चलिए पूरा मामला आपको बताते हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल को फिर जगी शादी की उम्मीद, बसेगा घर या फिर टूटेगा दिल

बन गई बिगड़ी बात

आप तो जानते ही हैं। किभिड़े के मामा अपनी बेटी की शादी किसी शिक्षक से करने की जिद पर ही अड़े थे जिसके बाद पोपटलाल उस लड़की से मिलने शिवगंगा तक जा पहुंचे थे जिससे भिड़े के मामा काफी बौखला गए और उन्होंने सारे रिश्ते ही गोकुलधाम के सेक्रेटरी से तोड़ दिए।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल को फिर जगी शादी की उम्मीद, बसेगा घर या फिर टूटेगा दिल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल को फिर जगी शादी की उम्मीद, बसेगा घर या फिर टूटेगा दिल

जिससे भिड़े पोपटलाल से काफी नाराज हो गए। वहीं मामा ने भी गोकुलधाम में आकर पोपटलाल से मिलने की ठान ली जिससे हर कोई डर गया। लेकिन ये क्या भिड़े के मामा ने तो मुंबई पहुंचकर सारा खेल ही बदल दिया।

क्या भिड़े की बहन से होगी पोपटलाल की शादी

भिड़े के मामा जब गोकुलधाम पहुंचे तो उन्होंने माना कि उनकी जिद गलत थी और वो अपनी बेटी की भावनाओं का सम्मान करेंगे और शिक्षक से नहीं बल्कि अपनी बेटी की शादी पत्रकार से करेंगे बस जैसे ही पोपटलाल और सोसायटी वालों ने पत्रकार शब्द सुना तो वो खुशी से झूम उठे।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल को फिर जगी शादी की उम्मीद, बसेगा घर या फिर टूटेगा दिल

उन्हें लग रहा है कि शादी के लिए वो मान गए हैं और इसलिए पोपटलाल भी खुशी से पागल हो गए हैं। लेकिन क्या वाकई वो पत्रकार पोपटलाल ही हैं जिसके बारे में बात हो रही है। ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि पोपटलाल का घर बस जाएगा या फिर दिल एक बार फिर टूटेगा।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दाया भाभी Disha Vakani के पापा भी रहे Taarak Mehta का हिस्सा, निभाया ये किरदार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दाया भाभी Disha Vakani के पापा भी रहे Taarak Mehta का हिस्सा, निभाया ये किरदार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में पापा छोड़ बेटे टप्पू ने की बबिता जी के साथ मस्ती एक्ट्रेस ने यू दिया जवाब

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता का प्यार जान कर हैरान रह जाएंगे आप

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल को फिर जगी शादी की उम्मीद, बसेगा घर या फिर टूटेगा दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button