Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार

Rate this post

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah असल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। यह शो लोगों का खूब मनोरंजन करता है। इस कॉमेडी सीरियल को शुरू हुए 13 साल बीत चुके हैं। 2008 से प्रसारित हो रहा ये शो लोगों के दिलों में जगह बनाता चला गया। शो का एक-एक सीन हंसी के ठहाकों से भरपूर रहता है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार

टप्पू की शैतानी, चंपक चाचाजी का ज्ञान और चारों तरफ से परेशानी से घिरे जेठालाल लोगों का खूब एन्जॉय करते हैं। शो हमेशा ही फैंस को एंटरटेन करता रहा हैं। इसका अंदाजा आप यूं लगा सकते हैं। कि इसने टीआरपी चार्ट में साल दर साल कई बड़े शोज को पछाड़ा है। ये इतना हिट हो चुका है कि इसकी हर चीज लोगों की जहन में बस गई है।

बबीता अय्यर

बबीता अय्यर उर्फ मुनमुन दत्ता रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। शो में मुनमुन कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। जेठालाल शो में बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता को काफी पसंद करते हैं। शो में तो बबीता को उनका हमसफर मिल गया है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि असल जिंदगी में उन्हें उनकी पसंद का लड़का अभी तक नहीं मिला है और वो बिलकुल सिंगल हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार

अंजली मेहता

‘तारक मेहता’ की पत्नी की भूमिका निभाने वाली अंजली मेहता उर्फ नेहा मेहता को शो में भले ही एक बुद्धिमान और सुलझा हुआ पति मिल गया हो लेकिन असल जीवन में वो आज भी कुंवारी हैं। नेहा 34 वर्ष की हैं और गुजराती हैं। उन्होंने आज तक शादी नहीं की है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार

कृष्णन अय्यर

तनुज महाशब्दे उर्फ कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर शो में बबीताजी के पति हैं। जेठालाल से उनका 36 का आंकड़ा रहता है। लेकिन इस शो में ऑन-स्क्रीन पति बने हुए तनुज को असल जिंदगी में अब तक उनकी दुल्हनियां नहीं मिली है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार

रोशन सिंह

शो में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने वाले गुरुचरण सिंह इस शो में अपनी पत्नी ‘रोशन’ पर खूब प्यार बरसाते हैं। लेकिन असल जीवन में वो भी अब तक कुंवारे है। और उन्होंने शादी नहीं की है। बता दें, साल 2013 में निजी कारणों के चलते उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था। आज भले गुरुचरण इस शो का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन उनका ये प्यारा सा किरदार दर्शकों के दिलों में आज भी बसा है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार

बावरी

इनका असली नाम मोनिका भदोरिया हैं। शो में तो बावरी को उनका बाघा मिल गया है। लेकिन असल जिंदगी में उनका दूल्हा उन्हें अभी तक नहीं मिला है। और वो अभी तक सिंगल ही हैं। मोनिका ने भी किसी कारणवश 2018 में इस शो को अलविदा कह दिया था।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जेठालाल की Real लाइफ पत्नी से मिलिए, खूबसूरती के मामले में बबीता जी भी हैं फेल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahशो के सचिन श्रॉफ ने 43 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी,इनकी पत्नी देती है बबिता जी को टक्कर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में Real Life में टप्पू करेंगे शादी, पापा की डार्लिंग बबीता जी को ले उड़ा टप्पू

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Munmun Dutta Marriage जेठालाल जिनकी अदाओं के हैं दीवाने उन बबिता जी की इस कारण नहीं हो पाई शादी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता का प्यार जान कर हैरान रह जाएंगे आप

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअसल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार, शो में बसाया है पूरा परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button