Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बाहों में बाहें डाले नजर आए टप्पू और बबिता जी, वायरल हो रही तस्वीर..देखें
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बाहों में बाहें डाले नजर आए टप्पू और बबिता जी, वायरल हो रही तस्वीर..देखें। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने कई सालों से TRP लिस्ट में टॉप 3 में कब्जा जमाया हुआ है। इस शो को प्रसारित होते 13 साल से ज्यादा समय हो चुका है। शो के किरदार भी लोगों के दिलों के इतने करीब हैं कि लोग उन्हें असली मान बैठे हैं। कई बार ये पॉपुलैरिटी शो के कलाकारों को स्टारडम देती है तो कई बार इसके कुछ नुकसान भी सामने आते हैं। हाल ही में शो के मुख्य किरदारों में से एक बबीता जी और टप्पू के रियल लाइफ अफेयर ने सुर्खियां बटोरी थीं वहीं अब इन दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बाहों में बाहें डाले नजर आए टप्पू और बबिता जी, वायरल हो रही तस्वीर..देखें
शो में बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता और टप्पू का किरदार राज अनादकट निभाते हैं। दोनों को दो अलग-अलग पीढ़ियों का दिखाया गया है। लेकिन जब दोनों के अफेयर की खबर सामने आई तो लोगों को ये हजम नहीं हुई। सोशल मीडिया पर दोनों को काफी ट्रोल किया गया।
इसी कड़ी में दोनों की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दोनों बेहद करीब नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों हाथों में हाथ डाले हैं। और दोनों स्माइल कर रहे हैं। मुनमुन दत्ता और राज अनादकट का लुक भी काफी प्यारा नजर आ रहा है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बाहों में बाहें डाले नजर आए टप्पू और बबिता जी, वायरल हो रही तस्वीर..देखें
यहां मुनमुन ऑरेंज और क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट टॉप में खिली-खिली नजर आ रही हैं। तो वहीं राज सफेद और ग्रे कलर की हुडी में बहुत स्मार्ट लुक में दिख रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। तो वहीं कुछ ट्रोल करने वाले भी यहां नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि जब दोनों कलाकारों के अफेयर की खबरें वायरल हुईं तब मुनमुन दत्ता ने अपनी निजी जिंदगी पर सवाल उठाने वालों को फटकार लगाई थी। वह इस खबर को अफवाह करार दे चुकी हैं। इसके बाद राज ने भी अफेयर की अटकलों को झूठा बताया था।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अब विभूति शर्मा बनेंगी नई दया बेन?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahबाहों में बाहें डाले नजर आए टप्पू और बबिता जी, वायरल हो रही तस्वीर..देखें