Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शादी करने जा रहे तारक मेहता के टप्पू? बबीता जी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शादी करने जा रहे तारक मेहता के टप्पू? बबीता जी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों को खूब हंसा रहा है। शो के हर किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग है। इस शो के जुड़ा हर किरदार खबरों में बने रहते हैं। शो के जुटे पॉपुलर कैरेक्टर टप्पू से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकत को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां एक ओर उनके शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं तो वहीं राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम के कई फिल्टर और फीचर्स को आजमाते हुए कई फोटो शेयर किए थे। वही राज अनादकत का एक इंस्टाग्राम वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में राज अनादकत ने इंस्टाग्राम के फिल्टर का इस्तेमाल किया है। इस वीडियो में राज जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी शादी कब होगी।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शादी करने जा रहे तारक मेहता के टप्पू? बबीता जी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में
राज अनादकत ने जब फिल्टर को यूज किया, तो जवाब देखकर वह खुद भी हैरान हो गए। राज अनादकत के जवाब में 30 मिनट बाद उनकी शादी का समय बता गया था। वीडियो शेयर करते हुए राज ने कैप्शन में लिख था- कुछ भी मतलब 30 मिनट।
जल्द कर सकते हैं शादी टप्पू
वहीं कुछ फैंस का कहना है कि शायद राज जल्द ही शादी करने वाले हैं, इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है। वैसे राज के शो छोड़ने की खबरों पर प्रोड्यूसर असीत मोदी ने रिएक्शन जरूर दिया था। उन्होंने कहा था कि- उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं है। मुझे इस बारे में एक कुछ नहीं पता।
वहीं हाल फिलहाल के दिनों में राज अनादकत और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता का नाम एक साथ कई बार जुड़ चुका है। खबरों में दोनों के लव-अफेयर को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। हालांकि दोनों ने इन खबरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए इन्हें अफवाह बताया था।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शादी करने जा रहे तारक मेहता के टप्पू? बबीता जी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में