Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah नए टप्पू को देख फैंस का पारा हुआ हाई, भड़ककर शो मेकर्स को दे डाली यह बड़ी सलाह
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah नए टप्पू को देख फैंस का पारा हुआ हाई, भड़ककर शो मेकर्स को दे डाली यह बड़ी सलाह। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक है। इसी कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। तो वहीं कुछ समय से इस शो के किरदारों का आना जाना लगातार जारी है। अब हाल ही में जेठालाल के जिगर के टुकडे टप्पू यानी टिपेंद्र जेठालाल गड़ा के किरदार को निभाने के लिए एक नए सदस्य की एंट्री हुई है।
दरअसल, इससे पहले राज अनादकट शो में जेठालाल के बेटे की भूमिका निभा रहे थे। लेकिन पिछले साल दिसंबर में राज ने इस शो को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब इस शो के निर्माता नीतीश भलूनी को नए टप्पू के रूप में लोगों के सामने लाये है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah नए टप्पू को देख फैंस का पारा हुआ हाई, भड़ककर शो मेकर्स को दे डाली यह बड़ी सलाह
आपको बता दें कि शो में यह तीसरे टप्पू की एंट्री है। इससे पहले दो एक्टर्स ने इस रोल को निभाया। राज अनादकट, जिन्होंने 2017 से टप्पू की भूमिका निभाई थी। उन्होंने पिछले साल ही इस शो को अलविदा कह दिया था। तो वहीं 14 सालों से चल रहे इस शो में आए नए टप्पू का उनके ऑनस्क्रीन पापा दिलीप जोशी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा हमारे लिए तो यही टप्पू है। नए अभिनेता आए हैं। उस चरित्र को निभाने के लिए। मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि शुभकामनाएं।
सोशल मीडिया पर शो के कंटेंट और स्टोरी कॉन्सेप्ट को लेकर लोगों ने शो मेकर्स को लेकर काफी ट्रोल किया है। टप्पू की एंट्री वाले वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए शो को बंद कर देने की बात कही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कॉमेडी शो है भाई कोई सरकारी नौकरी नहीं जो घिसते ही जा रहे हो। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा पहले दयाबेन को लेकर आओ तब ही शो देखूंगा’। एक अन्य यूजर ने कहा कैरेक्टर इतने बदल रहे हो यार, शो ही बदल लो।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah नए टप्पू को देख फैंस का पारा हुआ हाई, भड़ककर शो मेकर्स को दे डाली यह बड़ी सलाह
जब शो में किसी नए कलाकार की एंट्री हुई हो। इतने साल में इस शो के लीड कलाकारों ने शो को छोड़ दिया, लेकिन इससे शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। हालांकि एक कास्ट मेंबर के तौर पर दर्शक जिन्हें सबसे ज्यादा मिस करते हैं। वह हैं। दिशा वकानी जिन्होंने शो में दयाबेन का पॉपुलर किरदार निभाया था। तो वहीं दिशा वकानी के न होने पर दिलीप जोशी ने निराशा व्यक्त भी की थी।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अब विभूति शर्मा बनेंगी नई दया बेन?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah नए टप्पू को देख फैंस का पारा हुआ हाई, भड़ककर शो मेकर्स को दे डाली यह बड़ी सलाह