Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो की ‘बबीता जी’ मुनमुन दत्ता का फूटा गुस्सा- ‘भारत की बेटी कहलाने में शर्म आती है!’
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो की ‘बबीता जी’ मुनमुन दत्ता का फूटा गुस्सा- ‘भारत की बेटी कहलाने में शर्म आती है!’ तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी शो में बबीता जी का रोल निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने आखिरकार अपने सह-कलाकार और टप्पू का रोल करने वाले राज अनादकट के साथ कथित संबंधों को लेकर फूहड़-शर्मनाक ट्रोल और रिपोर्ट्स को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए उनके खिलाफ पोस्ट किया है। हाल ही में, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लगभग उम्र में 9 साल के अंतर वाले ये एक्टर रिलेशनशिप में हैं। अब अभिनेत्री ने ट्रोल्स और मीडिया के एक वर्ग को जवाब देते हुए अपनी मन की बात कही है। उन्होंने लिखा कि उन्हें खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है।
मुनमुन दत्ता अपने TMKOC को-स्टार राज अनादकट को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक्टर्स को काफी ट्रोल किया गया था। मुनमुन दत्ता ने सभी ट्रोल और मसाले के लिए उनके बारे में रिपोर्ट लिखने वाले मीडिया को जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेत्री ने लिखा कि रिपोर्ट्स ने उन्हें मानसिक पीड़ा दी है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो की ‘बबीता जी’ मुनमुन दत्ता का फूटा गुस्सा- ‘भारत की बेटी कहलाने में शर्म आती है!’
मुनमुन दत्ता ने दो नोट लिखे, एक-एक जनता और दूसरा मीडिया के लिए। आम जनता के लिए अपनी पोस्ट में, उन्होंने लिखा आम जनता के लिए कहना चाहती हूं मुझे आपसे कहीं बेहतर उम्मीदें थीं। लेकिन आपने कमेंट बॉक्स में जो गंदगी बरसाई है। यहां तक कि तथाकथित पढ़े लिखे लोगों ने भी यह साबित कर दिया है कि हम कितने प्रतिगामी समाज हैं।
उन्होंने आगे कहा महिलाएं आपकी हंसी की कीमत पर लगातार उम्र को लेकर शर्मिंदा, स्लट शेम्ड, मॉम शेम्ड होती हैं। आपका हास्य किसी को मानसिक दुख की ओर ले जाता है या नहीं यह आपकी चिंता नहीं है। 13 साल से लोगों का मनोरंजन और यह आप में से किसी को भी मेरी गरिमा को चीरने में 13 मिनट का समय नहीं लगा।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो की ‘बबीता जी’ मुनमुन दत्ता का फूटा गुस्सा- ‘भारत की बेटी कहलाने में शर्म आती है!’
अगली बार जब कोई डिप्रेशन का शिकार हो या अपनी जान लेने की ओर जा रहा हो तो रुकें और सोचें कि क्या आपके शब्दों ने ही उस व्यक्ति को इस मुहाने तक पहुंचाया है।सार्वजनिक रूप से अपनी पोस्ट को समाप्त करते हुए मुनमुन दत्ता ने लिखा आज मुझे खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल के पीछे पड़े भिड़े, माधवी और सोनू ने किया इमोशनल ब्लैकमेल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah खत्म होने जा रहा है जेठालाल का सफर! जानिए क्या है एक्टर का रिएक्शन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो की ‘बबीता जी’ मुनमुन दत्ता का फूटा गुस्सा- ‘भारत की बेटी कहलाने में शर्म आती है!’