Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘पोपटलाल’ को मिलेगी ये हॉट दुल्हनिया, इस हसीना संग पक्की हुई शादी

Rate this post

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘पोपटलाल’ को मिलेगी ये हॉट दुल्हनिया, इस हसीना संग पक्की हुई शादी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘पत्रकार पोपटलाल अभी तक कुंवारे है। और सुंदर सी दुल्हन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि दर्शकों की दिलचस्पी शो में और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने पोपटलाल की शादी करने का फैसला किया है. यही नहीं इन रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि पोपटलाल की दुल्हनिया बनकर कौन सी नई एक्ट्रेस शो ज्वाइन करने वाली हैं।  बताया जा रहा है। कि अपनी हॉटनेस के लिए चर्चाओं में रहने वाली तान्या गुप्ता  शो की नई एक्ट्रेस होंगी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘पोपटलाल’ को मिलेगी ये हॉट दुल्हनिया, इस हसीना संग पक्की हुई शादी

प्रिया आहूजा उर्फ रीटा रिपोर्टर के साथ हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ इस तरह के सवाल किए गए, जिन्होंने अभिनेत्री के साथ-साथ सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, प्रिया अहूजा ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें उनसे अलग-अलग तरह के सवाल किए गए। इन सवालों में एक ऐसा सवाल भी था, जो सोशल मीडिया पर इस समय खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। खास बात तो यह है कि फैन ने जितनी मजेदारी से सवाल किया था प्रिया ने उतनी ही हाजिर जवाबी से उसका जवाब दिया।

रीटा रिपोर्टर से एक फैन ने पूछा अगर टीएमकेओसी में आपकी शादी पोपटलाल के साथ हो गई तो आपका क्या रिएक्शन होगा?’ फैन के इस सवाल पर प्रिया ने मजेदार रिएक्शन देते हुए पोपटलाल के तकिया कलाम का इस्तेमाल किया। प्रिया ने स्टोरी पर लिखा कैंसिल कैंसिल, कैंसिल। शो में कई बार पोपटलाल के लिए रिश्ते तो आते हैं। लेकिन बेचारे गोल्डन क्रो अवॉर्ड विनर पत्रकार की जिंदगी में अभी भी सूना पन ही है। पोपटलाल की अभी तक शादी नहीं हुई है। लेकिन  उनकी शादी हमेशा फैंस के बीच हमेशा सुर्खियां बटोरती है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘पोपटलाल’ को मिलेगी ये हॉट दुल्हनिया, इस हसीना संग पक्की हुई शादी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘पोपटलाल’ को मिलेगी ये हॉट दुल्हनिया, इस हसीना संग पक्की हुई शादी

मजे की बात तो यह है कि प्रिया आहूजा असल जिंदगी में शादीशुदा हैं। और एक बच्चे की मां भी हैं। प्रिया ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ही पूर्व निर्देशक मालव राजदा शादी की है। अभिनेत्री की बेटी का नाम अरदास है। दोनों की लव स्टोरी शो के सेट पर ही शुरू हुई थी और फिर एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था। इस सेशन में एक फैन ने प्रिया से दूसरे बच्चे के बारे में भी सवाल किया। तो अभिनेत्री ने उसे अपना कोई रिश्तेदार बताते हुए बात को टाल दिया।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘पोपटलाल’ को मिलेगी ये हॉट दुल्हनिया, इस हसीना संग पक्की हुई शादी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘पोपटलाल’ को मिलेगी ये हॉट दुल्हनिया, इस हसीना संग पक्की हुई शादी

मालव राजदा ने शो के निर्देशक के पद को अभी कुछ ही समय पहले छोड़ दिया था। वहीं अगर बात प्रिया के करियर की करें तो, अभिनेत्री ने साल 2008 में ‘तारक मेहता’ में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं। वह लगातार इस शो से जुड़ी हुई थीं लेकिन साल 2019 में उन्होंने शो से ब्रेक लिया था। हालांकि इस रीटा रिपोर्टर की जगह अभी और किसी अभिनेत्री ने नहीं ली है।

यह भीं पढ़े 

TMKOC of babita : लाल रंग के लहंगा-चोली में बबीताजी ने बिखेरा जलवा, स्टेज पर दिए ऐसे-ऐसे बेहतरीन पोज, देख फैंस के उड़े गए होश

TMKOC Of Babita : जेठालाल और बबीताजी के इन तस्वीरों में देख फैन्स हुए शॉक्ड, शर्त लगा लीजिए दोनों को पहचान नहीं पाएंगे आप

TMKOC TRP तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी लापता किरदारों की वापसी, मेकर्स ने तैयार किया एक खास प्लान

TMKOC Babita Ji एक रात का कितना लेती तारक मेहता की बबिताजी ने किया खुलासा जाने क्या कहा बबिताजी ने

Popatlal Marriage With Rita Reporter 2023 TMKOC क्या सही मे हो रही है,पोपटलल की शादी आए जानते है

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘पोपटलाल’ को मिलेगी ये हॉट दुल्हनिया, इस हसीना संग पक्की हुई शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button