Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पूरा हो रहा है पोपटलाल की शादी का सपना, गोकुलधाम जुटा पोपटलाल की पत्नी के स्वागत में
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पूरा हो रहा है पोपटलाल की शादी का सपना, गोकुलधाम जुटा पोपटलाल की पत्नी के स्वागत में। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आजकल शो के मशहूर किरदार पोपटलाल की शादी के बारे में दिखाया जा रहा है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब तक शादी का सपना देख रहे पोपटलाल का सपना पूरा होने जा रहा है। हालांकि असल जिंदगी में पोपटलाल की शादी हो चुकी है।
इतना ही नहीं पूरी गोकुलधाम सोसायटी पोपटलाल की पत्नी के स्वागत की तैयारियों में जुटी है। टप्पू सेना और सोसाइटी वाले पोपटलाल की नई दुल्हन के स्वागत के बारे में सोच रहे हैं। शो में सोढ़ी तारक मेहता से कह रहे हैं,’मेहता साहब हम तो भविष्य से वर्तमान में आ गए और पोपू भविष्य के जो सपने देखता था वो अब वर्तमान में पूरे होंगे।’ इस पर तारक मेहता कहते हैं। जब शादी एकदम नई-नई होती है तो पति फोटोग्राफर बन जाता है।’ फिर आगे दिख रहा है कि पोपटलाल अपनी पत्नी के फोटो खींच रहे हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पूरा हो रहा है पोपटलाल की शादी का सपना, गोकुलधाम जुटा पोपटलाल की पत्नी के स्वागत में
तारक मेहता की वीडियो में पोपटलाल और उनकी पत्नी एक ही थाली में खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद सोसाइटी वाले कह रहे हैं कि पोपटलाल की नई-नई शादी हुई है तो उसका तो काम पर जाने को मन ही नहीं करता होगा। फिर पोपटलाल अपनी पत्नी से ऑफिस जाने के लिए मना कर रहे हैं।
पोपटलाल अपनी पत्नी से कहते हैं,’तो मैं क्या करूं,मेरा तो दिन रात तुम्हारे साथ रहने का मन करता है। तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊं।’ जब पोपटलाल की बीवी कहती हैं कि नौकरी चली जाएगी तो पोपटलाल कहते हुए नजर आ रहे हैं,’तो जाने दो, तुम्हारे लिए तो मैं नौकरी भी छोड़ने को तैयार हूं।’ इसके बाद पोपटलाल की पत्नी उन्हें जबरदस्ती काम पर भेज रही हैं। सोढ़ी आगे कह रहे हैं अपना पोपू भविष्य का पीढू बनेगा। फिर पोपटलाल अपनी पत्नी के साथ मटर छीलते हुए और उन्हें चाय परोसते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पूरा हो रहा है पोपटलाल की शादी का सपना, गोकुलधाम जुटा पोपटलाल की पत्नी के स्वागत में