Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah माधवी भाभी से कम खूबसूरत नहीं हैं भिड़े मास्टर की असली वाइफ, देखें रोमांटिक Photos
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah माधवी भाभी से कम खूबसूरत नहीं हैं भिड़े मास्टर की असली वाइफ, देखें रोमांटिक Photos .तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर किरदार को पसंद किया जाता है। इस शो ऐसा ही एक लोकप्रिय किरदार है भिड़े मास्टर का, जिसे एक्टर मंदार चांदवड़कर निभा रहे हैं। यूं तो उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ माधवी भाभी हैं। लेकिन मंदार की रियल वाइफ भी कुछ कम खूबसूरत नहीं हैं। काफी फेन्स को लगता है। की माधवी भाभी ही उनकी रियल लाइफ वाइफ है। लेकिन ऐसा नहीं है। माधवी भाभी सिर्फ उनकी ऑन स्क्रीन वाइफ है।
अक्सर हम जो स्क्रीन पर भरोसा करते हैं, उसी को असलियत मान लेते हैं। पर्दे पर किसी एक अंदाज में दिखने वाले सेलेब्स जब सोशल मीडिया पर अपनी उस इमेज से हटकर फोटोज शेयर करते हैं। फैंस के लिए ये किसी सरप्राइज से कम नहीं होता। ऐसा ही अक्सर होता है। बेहद लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर्स के साथ।
अब शो में माधवी भिड़े का किरदार निभाने वाली मराठी एक्ट्रेस सोनालिका जोशी को ही ले लीजिये। शो में सोनालिका का किरदार एक बेहद ट्रेडिशनल महिला का है जो पापड और अचार का बिजनेस करती है। शो में ग्लैमर क्वोशन्ट बिलकुल ही नीचे रखने वाली सोनालिका असल जिंदगी में सुपर हॉट हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah माधवी भाभी से कम खूबसूरत नहीं हैं भिड़े मास्टर की असली वाइफ, देखें रोमांटिक Photos
इसकी झलक वो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर देती रहती हैं। हॉट और बोल्ड होने से यहां हमारा मतलब सिर्फ उनके कपड़ों से नहीं है। असल जिंदगी में सोनालिका अपने किरदार से अधिक एक्सपेरिमेंटल, रिस्क टेकिंग और बिंदास जीने वाली लेडी हैं।
हॉट और ग्लैमरस फोटोशूट्स
सोनालिका ने बहुत कम उम्र से मराठी थिएटर और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी एक्टिंग में इसकी झलक भी साफ नजर आती है। शो से इतर वो अक्सर फोटोशूट्स भी करवाती रहती हैं जहां उनकी पर्सनालिटी का एक अलग ही रूप नजर आता है।
कुछ समय पहले सोनालिका ने कुछ बेहद इंटरेस्टिंग फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किये थे। इन्हें देखकर बहुत से लोगों का ये भ्रम टूटा होगा कि सोनालिका असल जिंदगी में माधवी भाभी जैसी नहीं हैं।
रियल लाइफ फैमिली है रील लाइफ जैसी
तारक मेहता में सोनालिका का किरदार माधवी का है जिसका पति आत्माराम तुकाराम भिड़े सोसाइटी का सेक्रेटरी है। ये बात तो देश का बच्चा-बच्चा जानता है। इन दोनों की शो में एक बेटी है। नाम है सोनू। बीते 12 सालों में सोनू के किरदार वो 3 अलग-अलग एक्ट्रेसेज ने निभाया है। सोनालिका की रियल लाइफ फैमिली भी ऐसी ही है। वो अपने पति और एक टीनएजर बेटी के साथ मुंबई में रहती हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah माधवी भाभी से कम खूबसूरत नहीं हैं भिड़े मास्टर की असली वाइफ, देखें रोमांटिक Photos
हर एपिसोड के लेती हैं इतने पैसे
तारक मेहता को टीवी पर एयर हुए 12 साल हो गए हैं। इस शो ने अपने शुरूआती सालों में ही फैंस के दिलों में जगह बना ली है। इस शो के लॉयल ऑडियंस इसके पुराने एपिसोड भी लूप में देख सकते हैं।
यह भीं पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मिशन काला कौआ हुआ सफल, पोपटलाल के छाते ने खोली कालाबाजारियों की पोल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की अंजली भाभी ने ली ऐसी अंगड़ाई तड़प उठे फैंस, बोल्ड Video हुआ वायरल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah माधवी भाभी से कम खूबसूरत नहीं हैं भिड़े मास्टर की असली वाइफ, देखें रोमांटिक Photos