Suzuki Celerio Classic Edition नए अवतार मे लांच हुई देश की सबसे किफायती हैचबैंक ,दमदार फीचर्स के साथ
Suzuki Celerio : Suzuki की यह शानदार गाड़िया भारतीय मार्केट मे उपलब्ध है । जिसे हमारे देश मे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है । इस कार को रेट्रो क्लासिक पेंट स्कीम के साथ डुएल टोन इफेक्ट दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर बंपर को स्टाइलिश बनाने के साथ इसमें क्वाड एग्जॉस्ट देखने को मिलता है। इस कार को रेट्रो क्लासिक पेंट स्कीम के साथ डुएल टोन इफेक्ट दिया गया है । कंपनी ने व्हील में क्रोम हबकैप लगाए हैं, जो आपको एंबेस्डर कार की याद दिला सकते है। भारत में लाई गई Celerio X के विपरीत इस Suzuki Celerio Classic में नकली रूफ रेल्स नहीं है।
मारुति सेलेरियो माइलेज
Suzuki Celerio पेट्रोल 25.24 किमी/लीटर और मारुति सेलेरियो सीएनजी 35.6 किलोमीटर/ किलोग्राम का माइलेज देती है।वहीं, मारुति सेलेरियो पेट्रोल ऑटोमेटिक 26.68 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
मारुति सेलेरियो फीचर्स
इसके पावर्ड मिरर्स, एक अच्छी टचस्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम एक बजट कार से ज्यादा है. साथ ही, लम्बे व्यक्ति के लिए, एक अच्छे विजन के साथ-साथ बढ़िया ड्राइविंग एडजस्टमेंट के साथ एक राइट ड्राइविंग पोजिशन तय करना आसान है। यह कार बाहर से छोटी हो सकती है, लेकिन इसके अंदर इसके सेगमेंट में एक बड़ा स्पेस देखने को मिलता है
Suzuki Celerio Classic Edition की क्या है कीमत
Suzuki Celerio इसकी कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.13 लाख रुपये तक जाती है। सेलेरियो को 6 मोनोटोन रंगों में खरीदा जा सकता है. यह 313 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है. इसके फ्रंट और रियर बंपर को स्टाइलिश बनाने के साथ इसमें क्वाड एग्जॉस्ट देखने को मिलता है। इसके फ्रंट और रियर बंपर को स्टाइलिश बनाने के साथ इसमें क्वाड एग्जॉस्ट देखने को मिलता है।
यह भी पढे
Mahindra XUV800 बैटरी से होगा चार्ज डीजल-पेट्रोल नहीं है अब जरूरत, आ गई एडवांस एसयूवी कार
Maruti Suzuki Baleno सभी गाड़ियों को पिछे छोड़ के मारुति सुजुकी बैलेनो बन रही है देश की नंबर 1 कार
Suzuki Celerio Classic Edition नए अवतार मे लांच हुई देश की सबसे किफायती हैचबैंक ,दमदार फीचर्स के साथ