Supreme Court ने जमानत न देने वाले जज को ही सुना दी सजा, हाई कोर्ट को दिए सख्त निर्देश

4/5 - (12 votes)

Supreme Court ने जमानत न देने वाले जज को ही सुना दी सजा, हाई कोर्ट को दिए सख्त निर्देश। आप को बात दे की सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को जमानत नहीं देने पर एक सेशन जज को सजा दी है। हाई कोर्ट ने 21 मार्च को चेतावनी दी थी कि अगर कोई बार-बार ऐसे फैसले सुनाता है। तो उससे न्यायिक काम की जिम्मेदारी ले ली जाएगी और उसे न्यायिक अकादमी भेज दिया जाएगा। जस्टिस संजय किशन कौल और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच को बताया गया था कि जज निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे।

Supreme Court ने जमानत न देने वाले जज को ही सुना दी सजा, हाई कोर्ट को दिए सख्त निर्देश

 

 

 

 

 

 

Supreme Court ने जमानत न देने वाले जज को ही सुना दी सजा, हाई कोर्ट को दिए सख्त निर्देश

2 cases were placed before the court

 

Also Read :- Tata Safari Dark Edition मार्केट में आ गयी है तहलका मचाने टाटा सफारी की न्यू कार,ADAS फीचर्स और लुक के साथ, जाने क्या है खास

आप को बात दे की मिली जानकारी के अनुसार जस्टिस संजय किशन कौल और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच को बताया गया था कि जज निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। यह न्याय मित्र के तौर पर कोर्ट का सहयोग कर रहे ऐडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा ने दो ऐसे मामले कोर्ट के सामने रखे थे जिसमें जमानत के आदेश नहीं दिए गए थे।

Supreme Court ने जमानत न देने वाले जज को ही सुना दी सजा, हाई कोर्ट को दिए सख्त निर्देश

Supreme Court ने जमानत न देने वाले जज को ही सुना दी सजा, हाई कोर्ट को दिए सख्त निर्देश

यह भी पढ़े 

Yamaha RX100 फिर अपडेट होक आ गई मार्केट में तहलका मचाने, तगड़े फीचर्स और स्टाइलिस लोक के साथ, जाने क्या है इसमें खास

Maruti Suzuki WagonR कम दामों में ज्यादा फीचर्स और माइलेज वाली मारुति सुजुकी, ले जाये अपने घर सबसे कम दामों में

एक केस शादी से जुड़े विवाद का था। लखनऊ के सेशल जज ने आरोपी और उसकी मां की याचिका पर उसे जमानत देने से इनकार कर दिया था। और तो उन्हे अरेस्ट भी नहीं किया गया था। वहीं, दूसरे मामले में एक आरोपी कैंसर पीड़ित था और गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने उसे जमानत भी नहीं दिया था और साफ इनकार कर दिया था की व जमानत नहीं देगे।

Supreme Court ने जमानत न देने वाले जज को ही सुना दी सजा, हाई कोर्ट को दिए सख्त निर्देश

Supreme Court ने जमानत न देने वाले जज को ही सुना दी सजा, हाई कोर्ट को दिए सख्त निर्देश

people are arrested unnecessarily

वह कहते है की, लोकतंत्र में पुलिसिया शासन की जरूरत नहीं है जहां कि लोगों को फालतू में गिरफ्तार कर लिया जाए। जुलाई में कोर्ट अपने एक फैसले में कह चुका है, ट्रायल कोर्ट की जिम्मेदारी है कि संविधान की गरिमा को itel बनाके रखे। अगर कोई आरोपी गिरफ्तार नाहीं किया गया है और वह जांच में सहयोग कर राह है तो केवल चार्जशीट फाइल होने के बाद ही उसे हिरासत में लिया जाना चाहिए। कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि जहां कस्टडी की जरूरत ना हो ऐसे 7 साल से कम सजा का प्रावधान वाले कैसा मे अरेस्ट करना जरूरी नहीं है।

यह भी पढ़े 

Gehu Rate सातवे आसमान में पहुंच सकते है गेहूं के दाम , विदेशो में बड़ी भारतीय गेहूं की मांग

Tata Nexon 2023 धूम मचाने आ न्यू लुक में टाटा नेक्सन, पॉवरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ जानिए इस के फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza आ गई मार्केट में भौकाल मचाने न्यू मारुती सुजुकी, जबरदस्त फीचर्स और शानदार लुक के साथ जानें इसकी डिटेल्स

Maruti XL7 लॉन्च से पहले लोगो को आई बेहद पसंद मारुती XL7 बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ

Supreme Court ने जमानत न देने वाले जज को ही सुना दी सजा, हाई कोर्ट को दिए सख्त निर्देश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button