Snake Rescue वलनी में विगत 15-20 दिनों से एक खेत में दो बड़े सांप दिखाई देने से दहशत में था परिवार, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

Rate this post

Snake Rescue वलनी में विगत 15-20 दिनों से एक खेत में दो बड़े सांप दिखाई देने से दहशत में था परिवार, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

Multai station road मुलताई स्टेशन रोड़ पर घर के सामने गाली गलौच करने से मना करने पर युवकों द्वारा की गई मारपीट।

खबर मुलताई से । मुलताई नगर के समीप ग्राम पंचायत वलनी में विगत 15-20 दिनों से एक खेत में दो बड़े लंबे सांप दिखाई देने से एक परिवार दहशत में था, जिसके चलते उन्होंने खेत जाना भी बंद कर दिया था। आज उन्हें पुनः दोनों सांप दिखाई देने पर वे घबरा गए और उन्होंने इन सांपो की जानकारी सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी। ग्रामीणों में भी सांप निकलने की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी खेत में इकट्ठा हो गए।

Taarak Mehta ka ooltah chashmah में चंपकलाल उर्फ़ अमित भट्ट की पत्नी के आगे बबीता जी भी फेल फोटोस से नहीं हटेंगी नजरें


सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। उन्होंने बताया कि यह दोनों सांप करीब 9-9 फीट के धामन प्रजाति के सांप थे। हालांकि इन सांपो में जहर नहीं होता है, लेकिन फिर भी इन सांपों के बारे में लोगों में अलग-अलग भ्रांतियां फैली हुई है, बहर हाल सर्पमित्र ने दोनों सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.

Urfi Javed उर्फी का कमाल कुछ नहीं बचा तो कूड़े की थैली से बनाई ड्रेस स्टाइल देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button