सांडिया के खेत में गेहूं की दावन करते समय निकला जहरीला कोबरा सांप, मचा हड़कंप, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू। देखे वीडियो
सांडिया के खेत में गेहूं की दावन करते समय निकला जहरीला कोबरा सांप, मचा हड़कंप, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू। देखे वीडियो
खबर मुलताई से । मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सांडिया के एक खेत में आज गेहूं की दावन करते समय अचानक जहरीला कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया और दावन कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए ।
सांप निकलने की सूचना तत्काल सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी गई जिसके बाद वे तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि सांप एक छेद में घुस गया था जिसमें उन्होंने पानी भरकर सांप को बाहर निकाला और उसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ।
पट्टन रोड़ पर नरखेड़ के पास एक कार बिजली के खंभे से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त।
सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम सांडिया में राजू ठाकरे के खेत पर दावन करते समय 4 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप का रेस्क्यू उन्होंने किया। उन्होंने यह भी बताया कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही सांपों का बाहर निकलना शुरू हो चुका है और अब यह सांप ठंडे स्थान की तलाश में बाहर निकलकर ठंडी जगह पर अपना स्थान ढूंढते हैं इसीलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए.
Urfi Javed : बार-बार बोल्ड ड्रेस संभालती दिखीं उर्फी, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल