वलनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का हुआ मंगलमय विश्राम
वलनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का हुआ मंगलमय विश्राम।
मुलताई के समीपस्थ ग्राम वलनी मैं आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का मंगलमय विश्राम हुआ आयोजक लहानू सिंह तोमर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल से पधारे हुए अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य पंडित विद्याभूषण जी शास्त्री द्वारा निरंतर सात दिवस तक श्रीमद् भागवत कथा रूपी ज्ञान गंगा का अमृत पान कराया गया समापन के अवसर पर पूज्य शास्त्री जी द्वारा मानव जीवन जीने के अनेक सूत्रों पर प्रकाश डाला गया राजा परीक्षित की कथा श्रवण कराते हुए महाराज श्री द्वारा कहा गया
कि प्रत्येक जीव का जीवन 7 दिन का है इन्हीं 7 दिनों में सुख-दुख हानि लाभ एवं अच्छा बुरा सब हमारे जीवन में घटना है लेकिन अगर हमारी विचारधारा और सोच अच्छी है तो हमारी जीवन में कभी दुख नहीं आ सकता दुख का कारण मात्र हमारी कामनाएं और जीवन को अधिक समय तक जीने की लालसा ही होती है ईश्वर जितना भी जीवन दे लेकिन उसमें ईश्वर की भक्ति का गुण अवश्य प्रदान करें ईश्वर की भक्ति सदा हमें ईश्वर तक पहुंचाने में सहायक होती है बिना भक्ति के भगवान के समय नहीं होते जीवन में ईश्वर ने भी कष्ट होगा जब परमात्मा धरती पर मनुष्य रूप में आया तो ईश्वर को भी अनेक प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ा लेकिन ईश्वर ने कभी कष्टों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया इसी प्रकार हमें भी जीवन में अपने आप को इतना मजबूत और धन बनाना है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी जीवन में आए तो उसका हंसकर के मुकाबला कर सकें आगे कथा में प्रकाश डालते हुए महाराज श्री द्वारा कहा गया भगवान जब इस धरा धाम को छोड़ कर के अपने परमधाम के लिए प्रस्थान कर रहे थे तब उद्धवजी एवं व्यास जी को यह श्रीमद्भागवत रूपी ग्रंथ की महिमा बताई गई और भगवान स्वयं श्रीमद्भागवत रूपी ग्रंथ में समा गए और यही भगवान का ग्रंथ अवतार हुआ जो सच्ची श्रद्धा से लगातार 7 दिन तक श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करता है उस व्यक्ति के जीवन में कभी कोई व्याधि नहीं आती इसलिए कथा श्रवण का लाभ अवश्य प्राप्त करना चाहिए
मासोद रोड़ पर हुए सड़क हादसे में दूसरे व्यक्ति की भी हुई मौत, एक अभी भी गंभीर।
जज के बंगले में निकला 7 फीट लंबा सांप,पकड़ने वाले को सांप ने ऐसा जकड़ा कि निकल गई हवा
कथा के समापन अवसर पर शास्त्री जी द्वारा युवा पीढ़ी को भी नशा आदि से दूर रहने का संदेश दिया गया स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी राष्ट्र द्वारा प्रदान किया गया घर में परिवार में जीवन में और मन में स्वच्छता होना परम आवश्यक है जब तलक हमारे जीवन में सरल जीवन सात्विक आहार एवं पवित्र बुद्धि नहीं होगी तब तक परिवार में सुख समृद्धि नहीं होगी इसलिए स्वच्छता एक शब्द ही नहीं एक विचारधारा है कथा के समापन अवसर पर आज परिवार द्वारा महाराज श्री का पूजन एवं विदाई की गई हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारा प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया महाराज श्री की आगामी कथा 7 अप्रैल से 13 अप्रैल 2023 तक आमला शहर की गणेश कॉलोनी में आयोजित होगी।
मां दुर्गा के प्रति ऐसी आस्था, महिला ने शरीर पर बोए जवारे, पूर्णिमा को होगा विसर्जन