मुलताई नगर में ऐतिहासिक हनुमान जयंती के आयोजन के लिए बजरंग दल की तैयारिया हुई पूर्ण, आज दुर्गावाहिनी की बाईक रैली से होगा कार्यक्रम का आगाज
मुलताई नगर में ऐतिहासिक हनुमान जयंती के आयोजन के लिए बजरंग दल की तैयारिया हुई पूर्ण, आज दुर्गावाहिनी की बाईक रैली से होगा कार्यक्रम का आगाज।
घाट अमरावती के बाद अब दुनावा में भी शराब दुकान हटाने की उठी मांग।
खबर मुलताई से मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में ऐतिहासिक हनुमान जयंती कार्यक्रम आयोजन को लेकर बजरंग दल द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है आज से तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज दुर्गा वाहिनी की बाइक रैली के साथ किया जाएगा बजरंग दल के गगन साहू ऋषि साहू महेंद्र साहू गजेंद्र साहू, भूपेश साहू, सागर बजरंगी आदि ने बताया कि हर वर्ष मुलताई नगर में भव्य हनुमान जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस बार भी बजरंग दल चौक पर भगवान श्री राम के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और रामसेतु की झांकियां सजाई गई है जो कि आकर्षण का केंद्र है वही तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है इस वर्ष हनुमान जयंती कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम रहेगा।
ब्रेकिंग न्यूज : मोही के पास ट्राले को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, ट्राले का ड्राइवर हुआ गंभीर घायल