Shocking : पत्नी के साथ अवैध संबध के शक में दोस्त ने दोस्त को आरा मशीन से काट डाला, खुद भी दे दी जान
Shocking : पत्नी के साथ अवैध संबध के शक में दोस्त ने दोस्त को आरा मशीन से काट डाला, खुद भी दे दी जान
जबलपुर.(jabalpur) जबलपुर में 25 लाख रुपए के लेनदेन और चरित्र शंका के कारण एक शख्स ने अपने ही दोस्त और सहयोगी कर्मचारी को लकड़ी काटने वाली आरी मशीन से काट डाला. यह सनसनीखेज वारदात जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई. इस वारदात को अंजाम देने के 8 दिन बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली. लेकिन उसका सहयोगी पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसने इस नृशंस हत्या की गुत्थी सुलझा दी.
जबलपुर के संजीवनी नगर थाना इलाके से हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इलाके की जसूजा सिटी में रहने वाला अनुपम शर्मा 16 फरवरी से गायब था, उसके परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा कर टोनी वर्मा पर संदेह जताया था. जबलपुर एसपी तुषार कांत विद्यार्थी के मुताबिक अनुपम को टोनी वर्मा से 25 लाख रुपए लेने थे. पुलिस ने अनुपम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू की इस बीच संदेही टोनी वर्मा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद मामले की गुत्थी उलझ गई और अनुपम की तलाश पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई.
Neetu Kapoor ने बिना नाम लिए कैटरीना पर साधा था निशाना अब एक्ट्रेस की मां ने दिया ‘परफेक्ट रिप्लाई’
पत्नी के चरित्र पर शक और लेन देन की वजह से दोस्त की हत्या
पड़ताल में अनुपम का कहीं भी पता नहीं चला बल्कि उसके पिता को व्हाट्सएप पर कुछ मैसेज मिले थे जिसमें अनुपम ने लिखा था कि वह अपनी गलतियां सुधारने के लिए आध्यात्मिक रास्ते पर चल पड़ा है. वह आश्रम में मौन रहकर प्रायश्चित कर रहा है. लंबी पड़ताल के बाद जब मामले का खुलासा हुआ तो हैरान करने वाली कहानी सामने आई. दरअसल टोनी वर्मा अपनी पत्नी पर अनुपम शर्मा के साथ संबंध होने का शक करता था. इसके साथ ही अनुपम को टोनी से 25 लाखों रुपए भी लेने थे. इसी वजह से दोनों के बीच आपसी रंजिश हो गई थी. इस पर टोनी ने अनुपम को मौत के घाट उतारने की साजिश रच ली.
किराएदार के साथ मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट
अनुपम को मौत के घाट उतारने के लिए टोनी ने अपने किरायेदार राम प्रकाश पूनिया के साथ मिलकर साजिश रची. दोनों ने पहले अनुपम का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसकी लाश अपनी टाल में ले जाकर आरा मशीन में डाल दी और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. फिर राम प्रकाश पूनिया ने अनुपम के शरीर के टुकड़ों को बोरी में भरकर रेलवे ट्रैक के पास बने नाले में फेंक दिया. हत्या के ठीक 8 दिन बाद मुख्य आरोपी टोनी वर्मा ने भी आत्महत्या कर ली. 2 दिन पहले ही पुलिस ने राम प्रकाश पूनिया को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की. इसके बाद अनुपम शर्मा के शरीर के टुकड़ों को भी नाले से बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक टोनी वर्मा ने अनुपम के शरीर के कई टुकड़े किए थे जिसमें अभी भी उसका एक अंग गायब है.