घाट अमरावती के बाद अब दुनावा में भी शराब दुकान हटाने की उठी मांग।
घाट अमरावती के बाद अब दुनावा में भी शराब दुकान हटाने की उठी मांग।
ब्रेकिंग न्यूज : मोही के पास ट्राले को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, ट्राले का ड्राइवर हुआ गंभीर घायल
Multai news. मुलताई क्षेत्र के ग्राम घाट अमरावती में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाये पिछले 4 दिन से धरने पर बैठे हैं। महिलाओं द्वारा शराब दुकान के सामने खाना बनाया जा रहा है और रात भी वही गुजारी जा रही है, महिलाओ का कहना है कि जब तक दुकान नहीं हटेगी तब तक वे धरना खत्म नहीं करेगी। ईधर घाट अमरावती के बाद दुनावा में भी शराब दुकान का विरोध शुरू हो गया है। पंचायत द्वारा शराब ठेकेदार को पत्र जारी कर कहा गया है कि आबादी क्षेत्र से शराब की दुकान हटाई जाए।
सरपंच ने बताया है कि शराब दुकान आबादी क्षेत्र में होने के कारण महिलाओं को परेशानी हो रही है। ऐसे में शराब दुकान कहीं और शिफ्ट कर लिया जाए। सरपंच नीलम कड़वे ने बताया कि शराब ठेकेदार को पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव की महिलाओं द्वारा शराब दुकान के आसपास का पंचनामा बनाया गया था, शराबी वहां शराब पीकर बोतल फोड़ देते हैं एवं गंदगी फैलाते हैं।इसके अलावा महिलाओं को भी शराब दुकान से खासी परेशानी है। ऐसे में ठेकेदार को पत्र जारी कर शराब दुकान हटाने के लिए कहा गया है।
इधर ग्राम घाट अमरावती में महिलाओं का कहना है कि ठेकेदार खुद बस्ती से शराब दुकानें हटाना चाहता है ,लेकिन प्रशासन द्वारा इसके लिए कोई कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। महिलाएं पिछले 4 दिन से धरने पर बैठी है, लेकिन इस संबंध में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी रुचि नहीं ली जा रही है।महिलाओं का कहना है कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी एवं जब तक शराब दुकान नहीं हटेगी तब तक धरना खत्म नहीं किया जाएगा।