आकाशीय बिजली गिरने से शाहपुर में 32 बकरियों और दो बेलों की मौत।
आकाशीय बिजली गिरने से शाहपुर में 32 बकरियों और दो बेलों की मौत।
शाहपुर ब्लॉक मुख्यालय पर तेज हवाओं के साथ करीब 30 मिनट तक जोरदार बारिश हुई बेमौसम बारिश होने से जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वही ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर पर 32 बकरियों की मौत की जानकारी भी आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर ब्लॉक मुख्यालय शाहपुर पर तेज हवाओं के साथ करीब 30 मिनट तक बारिश हुई और ब्लॉक मुख्यालय के समीप ग्राम पावरझंडा में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। आकाशीय बिजली गिरने से 32 बकरियों की मौत भी हो गई है तथा कुछ बकरियां घायल है। जानकारी अनुसार अच्छेलाल टेकाम अन्य तीन साथियों की बकरी चराने खेत गया हुआ था तभी जोरदार बारिश होने के कारण वहां खेत में बने हुए टप्पर में चला गया तथा बकरियां पेड़ के नीचे खड़ी हो गई तभी अचानक अकाशीय बिजली गिरने से अच्छेलाल टेकाम की 16, बालक टेकाम की 4 एवं भूत टेकाम और चमक टेकाम की मिलाकर कुल 32 बकरियों की मौत हो गई वहीं कुछ बकरियां घायल अवस्था में भी है।
वहीं ग्राम अवरिया के कृषक सुभाष मर्शकोले के दो बैल भी पेड़ के नीचे बधे थे बिजली गिरने से मृत हुए है।