17 अप्रैल को सेन समाज की सभी दुकानें रहेंगी बंद सेन समाज संघ की अपील

Rate this post

17 अप्रैल को सेन समाज की सभी दुकानें रहेंगी बंद सेन समाज संघ की अपील

Ladli Behna Yojna लाडली बहनों के चरण पखारकर जनसेवामित्रो ने किया सम्मान।

Humdard news reporter Avinash Taywade

 

यह जानकारी सेन समाज ने संत सेन महाराज जन्मोत्सव का प्रथम आमंत्रण पत्र लेकर बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग आज भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार के निवास पर पहुचे और उन्हें आमंत्रण पत्र सौपकर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार ने कहा कि सेन समाज की सम्पूर्ण समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है| और श्री संत सेन महाराज जी एक महान संत थे इस जयंती में कार्यक्रम में भाग लेना मेरा सौभाग्य होंगा | सेन समाज संघ से जुड़े लोगो ने बताया कि इस वर्ष श्री संत सेन महाराज जी का जन्मोत्सव व्यापक रूप से मनाया जा रहा है सोमवार को सुबह 10:00 बजे ताप्ती तट पर सेन महाराज का पूजन होंगा और यही से सेन महाराज की पालकी यात्रा निकाली जाएंगी जो कि श्रीसेन सांस्कृतिक मंगल भवन खरसाली रोड पहुचेंगी |जहाँ पर सेन महाराज का पूजन किया जायेंगा सेन समाज ने अपने आमंत्रण में सभी सामाजिक बन्दुओ से अपनी -अपनी दुकानें 17 अप्रैल को बंद रखने की अपील की साथ ही इस सेन जयंती में अपनी सहभागिता निभाने का कहा है.

snake bite man तरोड़ा कला के खेत में काम कर रहे व्यक्ति को सांप ने काटा, मुलताई अस्पताल में कराया भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button