Secretary Died in a Road Accident Near Mohi Breaking News धाबला पंचायत के सचिव की मोही के पास सड़क दुर्घटना में हुई मौत
Breaking News धाबला पंचायत के सचिव की मोही के पास सड़क दुर्घटना में हुई मौत Secretary Died in a Road Accident Near Mohi
Secretary Died in a Road Accident Near Mohi
मुलताई। नेशनल हाईवे 47 पर ग्राम मोही के पास शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे सड़क दुर्घटना में ग्राम पंचायत धाबला के सचिव श्रीराम पुत्र सावन्या डोंगरदिए निवासी टूरा बोरगांव उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वह अपने भांजे को ग्राम टेमझिरा छोड़कर वहा से वापस आ रहा था,
तभी मोही के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, और वे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बिंद्राज फाटे और उनके सहयोगियों द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Facebook पर फॉलो करे humdard news