सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार ने सर्वाध‍िक बिजली उत्पादन, पीएलएफ और पीएएफ हासिल करने का बनाया रिकार्ड

Rate this post

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार ने सर्वाध‍िक बिजली उत्पादन, पीएलएफ और पीएएफ हासिल करने का बनाया रिकार्ड

 

Breaking news ट्रक ने बाइक सवार को कुचला मौके पर हुई बाइक सवार की मौत

3968 मिलियन यूनिट उत्पादन, 90.6% पीएलएफ और 94.3% पीएएफ

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 3968 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के साथ 90.6 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) और 94.3 प्रतिशत प्लांट अबेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) हासिल किया। यह विद्युत गृह की स्थापना से अभी तक का सर्वाध‍िक विद्युत उत्पादन के साथ सर्वाध‍िक पीएलएफ व पीएएफ है। उल्लेखनीय है कि विद्युत गृह क्रमांक चार में 250-250 मेगावाट की दो इकाईयां संचालित हैं। यह सारनी ताप विद्युत गृह की इकाई क्रमांक 10 व 11 हैं। इनकी स्थापना क्रमश: 18 अगस्त 2013 व 16 मार्च 2014 को हुई थी।

इकाई क्रमांक 11 ने 100% पीएएफ और अधिकतम विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड
—————–
सारनी ताप विद्युत गृह की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 11 ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 2101.8 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर के नया कीर्तिमान बनाया। इस इकाई का पीएलएफ 96 प्रतिशत और पीएएफ 100 प्रतिशत रहा। यह अभी तक सर्वाध‍िक विद्युत उत्पादन, सर्वाध‍िक पीएलएफ व पीएएफ का कीर्तिमान है। इस इकाई की वार्षिक विशिष्ट तेल खपत 0.07 मिलीलीटर प्रति यूनिट व ऑक्जलरी कंजम्पशन 7.99 प्रतिशत रहा, जो कि इकाई की स्थापना काल से अभी तक का न्यूनतम है। इस खबर को आप पढ़ रहे है हमदर्द न्यूज़ के www.humdard.in वेब पोर्टल पर।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी ने ली सेल्फी शादी पर पहुंची तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम

दोनों इकाईयां रहीं सतत् क्रियाशील
———————————
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की दोनों इकाईयां 15 अक्टूबर 2022 से लगातार उत्पादन करते हुए 177 दिनों से सतत् क्रियाशील हैं। वित्तीय वर्ष में इकाई क्रमांक 10 व 11 ने क्रमश: 213 व 202 दिनों तक सतत् क्रि‍याशील रहने की विश‍िष्ट उपलब्ध‍ि हासिल की है।

 

Royal Enfield Bullet 350 कोई नहीं टक्कर में Royal Enfield है 350cc सेगमेंट की बादशाह, Top-5 में शामिल हैं ये मॉडल्स

 

व‍िश‍िष्ट तेल खपत और ऑक्जलरी खपत में भी रिकार्ड
——————————–
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250-250 मेगावाट क्षमता के विद्युत गृह क्रमांक चार की विशि‍ष्ट तेल खपत 0.14 मिलीलीटर प्रति यूनिट और संयंत्र सहायक विद्युत खपत (ऑक्जलरी कंजम्पशन) 8.08 प्रतिशत रही। यह विद्युत गृह के स्थापना काल से अभी तक की न्यूनतम खपत है।

 

Akshara Singh: फिर लीक हुआ अक्षरा सिंह का MMS, बॉयफ्रेंड संग आपत्तिजनक हालत में आईं नजर?

 

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई
——————
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार द्वारा इतिहास में सर्वाध‍िक विद्युत उत्पादन, सर्वाध‍िक पीएलए व पीएएफ अर्जित करने के लिए अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है।

और पढ़े ….

मां दुर्गा के प्रति ऐसी आस्था, महिला ने शरीर पर बोए जवारे, पूर्णिमा को होगा विसर्जन

नगर में महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा श्री जी की निकाली गई शोभायात्रा

मंडला जबलपुर जिले की सीमा और मनेरी से पहाड़ीखेड़ा मार्ग पर खेत में मिला एक अधेड़ का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी।

मुलताई मासोद रोड पर देर रात दो बाइको की भिड़ंत में नगरपालिका कर्मचारी की मौत, दो गंभीर घायल

मुलताई नगर में ऐतिहासिक हनुमान जयंती के आयोजन के लिए बजरंग दल की तैयारिया हुई पूर्ण, आज दुर्गावाहिनी की बाईक रैली से होगा कार्यक्रम का आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button